सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district) के बरौंधा थाना क्षेत्र (Baraundha police station area) के अंतर्गत एक युवक ने पहाड़ी में स्थित माता मंदिर (Mata temple located in the hill) में जाकर अपना गला काट लिया और उसके बाद उसी मंदिर मे पड़ा रहा. दरअसल, सतना जिले के धार्मिक नगरी चित्रकूट क्षेत्र (Chitrakoot area) में आस्था और अंधविश्वास का हैरतअंगेज मामला आया सामने आया है. चित्रकूट के ग्राम चूआ खेरवा की पहाड़ी पर स्थित अलोपी माता मंदिर में 18 वर्षीय युवक ने अपनी मन्नतों को लेकर माता मंदिर में पहुंचा और अपना गला काटकर माता मंदिर में समर्पित हो गया. घटना रविवार की बताई जा रही है.
माता मंदिर पहाड़ी में बना हुआ है, इस वजह से यहां लोगों का कम आना जाना होता है. लेकिन यह माता मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. लोगों की माने तो इस प्रसिद्ध माता मंदिर की महिमा अपरम्पार है. यही वजह है कि युवक ने गला काटकर माता को समर्पित किया और मंदिर परिसर में ही दो दिनों तक पड़ा रहा. जब आज स्थानीय लोगों ने देखा कि युवक के गले में इंफेक्शन हो गया है, तभी युवक की जानकारी बरौधा पुलिस को दी गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल युवक का नाम रामलाल पिता रामलखन उम्र 18 वर्ष निवासी यूपी के जिला बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जामू है. इस मामले पर थाना बरौंधा पुलिस ने बताया कि, एक युवक के द्वारा माता मंदिर में अपनी मन्नत को लेकर गला काट लिया गया है. जानकारी मिलते ही युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. युवक की हालत नाजुक बनी है. गले में गंभीर चोट होने की वजह से कुछ बोल पाने में असमर्थ हैं. जैसे ही वह स्वस्थ होगा उसके बाद ही कुछ कह सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved