भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (Madhya Pradesh Youth Congress) शुक्रवार को भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन (Big demonstration in Bhopal) करने जा रही हैं जिसको लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने गुरुवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। शेष नारायण ओझा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने युवाओं से कई बार रोजगार के झूठे वादे किए मध्यप्रदेश का युवा अपने भविष्य को लेकर अत्यधित चिंतित हैं।
मितेन्द्र दर्शन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अब युवा करेगा क्रांति कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी हमनें पोस्ट कार्ड अभियान चलाया था “क्या हुआ तेरा वादा” जिसके तहत लाखों युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेंजे हैं उन्हीं पोस्ट कार्ड को लेकर हम मुख्यमंत्री निवास घेराव करने पहुंचेंगे।
मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के हितों के पांच प्रमुख मुद्दे हैं जिनको लेकर हम सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं कि “क्या हुआ तेरा वादा” पहला युवाओं को ढाई लाख नौकरी कब मिलेंगी ? सरकार ने चुनावों में युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकर आजतक नौकरी नहीं मिली वहीं दूसरा 1.3 करोड़ आवास बहनों को कब मिलेंगे? सरकार ने मध्यप्रदेश की हितग्राही बहनों को आवास देने का वादा किया था लेकिन आजतक आवास नहीं मिले तीसरी सरकारी नौकरी की परीक्षा फार्म फीस कब माफ होगी वहीं चौथा नर्सिंग घोटाले के आरोपीयों की गिरफ्तारी कब होगी पांचवां देश के अन्नदाताओं किसान को एमएसपी ( MSP ) कब मिलेंगी ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved