img-fluid

MP यूथ कांग्रेस के चुनाव का ऐलान, ऑनलाइन एप से होगा चुनाव; निष्पक्षता के लिए राज्य स्तर पर बनाई गई टीम

  • April 18, 2025

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में यूथ कांग्रेस चुनावों (Youth Congress Elections) का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष (State President) से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का चुनाव होगा। साथ ही स्टेट प्रेसिडेंट, स्टेट कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे। पीसीसी में शुक्रवार को युवा कांग्रेस संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आईएनएस ने मध्यप्रदेश में पहली बार ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर पार्टी के चुनाव और मेंबरशिप का ऐलान किया है।

    आईएनएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि अब ऐसा दौर शुरू हो रहा है, जब पार्टी के युवा नेता सीधे चुनाव के माध्यम से चुने जाएंगे, न कि उन्हें नामांकित किया जाएगा। यह बदलाव भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक है और यह सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। इससे पहले भी आईएनएस आंतरिक चुनाव कर चुका है।


    राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह कदम राहुल गांधी के विजन का हिस्सा है, जब वे साल 2008 में IYC और NSUI के प्रभारी थे। इस प्रक्रिया से हर क्षेत्र के युवकों को राजनीति में उतरने का मौका मिलेगा। वहीं, चुनावों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जोनल और राज्य स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर्स की टीम तैनात की गई है।

    इसके लिए एक डिजिटल ऐप लॉन्च किया गया है। जिसमें 27 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक नामांकन चलेगा। 7 से लेकर 9 मई तक स्क्रूटनी का काम किया जाएगा। उसी के आधार फाइनल कैंडिडेट की लिस्ट 11 मई तक प्रकाशित होगी। उसके बाद सदस्यता और चुनाव की तारीखों की जानकारी वेबसाइट www.ycea.in पर मिलेगी। इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उम्र 18 से 35 साल के बीच रखी गई है। वहीं, चुनावों का रिजल्ट 5-6 महीने के अंदर आ सकता है। इसका मेंबरशिप शुल्क 50 रुपए है।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने पति के रिश्तेदारों पर दर्ज दहेज प्रताड़ना का केस किया खारिज, कहा- उन्हें बेवजह घसीटा गया

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला की तरफ से अपने पति के रिश्तेदारों के खिलाफ दायर दहेज प्रताड़ना की शिकायत को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इन रिश्तेदारों को बेवजह इस मामले में घसीटा गया है और उनके खिलाफ मुकदमा चलाना अनावश्यक और परेशान करने वाला होगा। मामले की सुनवाई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved