शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) में एक युवक (Young Man) की लाठी-डंडों (Sticks and Batons) से पीट-पीटकर हत्या (Death) कर दी गई। वह अपने मामा के घर आया था। यहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच (Sarpanch) ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव (Indargarh Village) की है। युवक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
बता दें कि मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला नारद पिता विष्णु जाटव अपने मामा के घर इंदरगढ़ आया हुआ था। नारद के नाना और मामा रघुवीर व करण सिंह की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी। दोनों मामा और नाना के निधन के बाद वह अक्सर काम में सहयोग करने के लिए इंदरगढ़ आता रहता था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव के सरपंच पदम धाकड़ ने नारद के मामा रघुवीर और करण के साथ मिलकर खेत में पानी की पूर्ति और अन्य कार्य के लिए एक बोर कराया था। इस बोर से नारद के मामा जमीन की सिंचाई करते थे और सरपंच का परिवार होटल चलाने के लिए पानी लेता था। लेकिन, सरपंच पदम धाकड़ और उसके भाई मोहन पाल धाकड़ ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच अकसर विवाद होने लगा था।
इसी बात को लेकर बीते मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। नारद ने बोरवेल की पाइपलाइन उखाड़कर फेंक दी। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई ने लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved