बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: इस मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनने पर नहीं कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन जारी

आगर मालवा (Agar Malwa)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa district) से बड़ी खबर है. यहां के नलखेड़ा (Nalkheda) में स्थित मां बगलामुखी के मंदिर (Temple of Maa Baglamukhi) में अब आप कुछ भी पहनकर गर्भ गृह में एंट्री (Entry sanctum sanctorum) नहीं कर सकते. अगर आपको मां के दर्शन करने हैं तो कपड़े सलीके से पहनने होंगे. ऐसा न होने पर आपको बाहर से ही दर्शन करके लौटना पड़ेगा. मंदिर समिति ने भक्तों के अमर्यादित कपड़ों (Immodest clothes.) पर मिल रही शिकायतों के बाद सख्त कदम उठाया है. समिति ने बाकायदा मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से मर्यादा में रहने की अपील की है. पुजारियों ने लोगों से अपील की है कि फैशन का प्रदर्शन मंदिर में न करें. संस्कृति की रक्षा हमें ही करनी है।


मंदिर समिति ने मां बगलामुखी मंदिर के बाहर जो बोर्ड लगाया है उस पर लिखा है, मंदिर में आने वाली सभी महिलाएं, बालिकाएं एवं पुरुषों से अनुरोध है कि मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. छोटे वस्त्र जैसे हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें. हम ही हमारी संस्कृति के रक्षक हैं.’ बता दें, यह मंदिर शासन के अधीन है. जिले के एसडीएम इसकी समिति के अध्यक्ष हैं।

मंदिर के पुजारी ने कही ये बात
मंदिर के पंडित मनोज ने बताया कि कई भक्तों ने इस बात को नोटिस किया कि लोग अमर्यादित कपड़ों में मंदिर में आ जाते हैं. इससे भक्तों को कई बार अप्रिय स्थिति का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे भक्तों ने हाल ही में मंदिर समिति को ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने मांग की थी कि इस तरह के कपड़ों में आने वाले लोगों को प्रतिबंधित किया जाए. ऐसे कपड़े पहनकर आने वालों को कम से कम गर्भ गृह की मर्यादा का पालन करना चाहिए. इसलिए मंदिर समिति ने ये फैसला किया कि जो भी शख्स अमर्यादित कपड़ों में आएगा, वह गर्भ गृह में नहीं जाएगा. इससे मंदिर की मर्यादा बनी रहेगी।

Share:

Next Post

28 साल के हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बर्थडे मनाने के लिए उमड़ी भीड़, अपील बेअसर...

Thu Jul 4 , 2024
छतरपुर (Chhatarpur)। बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Government) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) 4 जुलाई 2024 को 28 साल के हो जाएंगे. छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र (Bageshwar Pilgrimage Area) में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी है. लेकिन, […]