भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में तीसरे दिन बुधवार को मप्र ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कयाकिंग एवं कैनोइंग (Kayaking & Canoeing) में चार स्वर्ण पदक (winning four gold medals) जीतकर पदक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है। मप्र के नितिन वर्मा एवं नीरज वर्मा ने दोहरी सफलता प्राप्त की है।
भोपाल के बड़े तालाब में बुधवार को कयाकिंग एंव कैनोइंग प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन कैनो स्प्रिंट में पुरुष वर्ग में 1000 मीटर के मुकाबले हुए। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने पहले दिन जोरदार प्रदर्शन कर चारों इवेंट के फाइनल में पहुंचकर अपना दबदबा कायम किया। मध्यप्रदेश टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीते।
के-1 पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने रजत व ओडिशा के तोम्थींगन्बा ने कांस्य पदक जीता।
के-2 में नितिन वर्मा और रिमसन की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में ओडिशा की जोड़ी को करीबी मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
सी-1 में मध्यप्रदेश के नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक, केरल के एन. निपोलियन सिंग ने रजत पदक तथा तेलंगाना के पी. अमित कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता।
इसी तरह सी-2 में नीरज वर्मा और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के अभय एवं प्रदीप कुमार की जोड़ी ने रजत तथा ओडिशा के एस. अविनाश सिंह एवं पी. बोरिस सिंह ने कांस्य पदक जीता। चारों पदक विजेता मध्यप्रदेश अकादमी के खिलाड़ी हैं।
मप्र के पदक विजेता
के 1 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक।
के-2 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा एवं रिमसन ने स्वर्ण पदक।
सी -1 पुरुष वर्ग में नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक।
सी-2 पुरुष वर्ग में देवेंद्र सेन एवं नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved