• img-fluid

    MP : सेल्फी के चक्कर में नदी के बीच फंसी महिलाएं, ऐसे बची जान

  • October 17, 2024

    छिंदवाड़ा. फोन (Phone) चलाने और सेल्फी (selfie) लेने के चक्कर में रोजाना बड़े हादसे हो जाते हैं. अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब कोई फोन से फोटो खींचने के चक्कर में पुल से नीचे या किसी नहर में जा गिरा हो. वहीं कई बार ऐसे कारण से बड़े सड़क हादसे भी हो जाते हैं और इन्हीं कारणों से कई लोगों ने जान भी गंवाई है. हालिया मामला इसी तरह का है


    मध्यप्रदेश (MP)  के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के दमुआ में अचानक कन्हान नदी (Kanhan River) में बाढ़ आ जाने से दो महिलाएं बाढ़ में फंस गई. बताया जा रहा है कि महिलाएं पास के गांव में शादी में पहुंची हुई थी. इधर घूमते हुए वे हनुमान दफाई, हर्रा वन के पास नदी के बहाव में फंस गई. दरअसल, दोनों महिलाएं नदी के बीच चट्टान पर बैठी हुई थीं और सेल्फी ले रही थीं जब अचानक वे बाढ़ के पानी में घिर गईं.

    सूचना मिलने के बाद ग्रामीण ओर प्रशासिनक आमला सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं का रेस्क्यू शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने नदी में फंसी 15 साल की नाजो और 45 साल की गुड्डी को सुरक्षित बाहर निकाला . वहीं मौके पर पहुंची जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर ने रेस्क्यू टीम को अतिशीघ्रता से रेस्क्यू कर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालने बधाई दी है.

    बीते माह ऐसा ही हादसा हुआ था जहां एक सेल्फी वीडियो की बेवकूफी के चक्कर में एक पूरा परिवार खत्म हो गया. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

    Share:

    IND vs NZ Test : टीम इंडिया 46 पर ऑलआउट, भारत में सबसे खराब प्रदर्शन, टेस्ट में सबसे कम स्कोर

    Thu Oct 17 , 2024
    बेंगलुरु. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज (17 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन रहा. जहां भारतीय टीम (Team India) महज 46 रनों पर ऑलआउट (all out) हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved