img-fluid

MP: बाल विवाह रोकने के लिए महिला बाल विकास विभाग उठाएगी कड़े कदम, समितियों का गठन शुरू

November 10, 2024

डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) महिला (Women) एवं बाल विकास विभाग (Child Development Department) द्वारा देवउठनी एकादशी (Ekadashi) के बाद होने वाले विवाह समारोह (Marriage Ceremony) पर नजर रखी जाएगी. खास तौर पर सामूहिक विवाह समारोह में बाल विवाह रोकने के लिए अभी से समितियां का गठन शुरू हो चुका है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग ने समिति बना दी है.

देव उठानी एकादशी के बाद लगातार विवाह का दौर जारी रहता है. इस दौरान बाल विवाह की शिकायतें भी जिला प्रशासन के पास पहुंचती है. मध्य प्रदेश में बाल विवाह रोकने के लिए तहसील स्तर तक निगरानी समिति और कोर ग्रुप का गठन किया जा रहा है, जिसमें अनुविभाग्य अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी आदि को समिति में सदस्य बनाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार से बाल विवाह संपन्न नहीं हो सके.


जबलपुर कलेक्टर के मुताबिक समितियां का गठन कर दिया गया है और इसका प्रचार प्रसार भी किया जा चुका है. बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से कम और बालक की उम्र 21 वर्ष से कम होने पर विवाह रोककर कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है तो परियोजना अधिकारी कार्यालय, संबंधित थाना क्षेत्र, चाइल्डलाइन 1098, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय आदि स्थान पर शिकायत की जा सकती है.

देवास कलेक्टर ने बताया कि विवाह समारोह को लेकर समितियां द्वारा अनुमति मांगी जाती हैं. जिला प्रशासन द्वारा इसी शर्त पर अनुमति दी जाएगी कि सामूहिक विवाह समारोह में वर की उम्र 21 वर्ष और वधू की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो.

Share:

MP में 13 नवंबर तक विजयपुर और बुधनी में रात भर जागेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता, जानें वजह

Sun Nov 10 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव (By-Election) होने वाले हैं. ऐसे में 13 नवंबर तक कांग्रेस (Congress) के नेता (Leaders) और कार्यकर्ता (Workers) दोनों विधानसभा सीटों के हर बूथ पर रात (Night) भर नजर रखेंगे. इसे लेकर कांग्रेस कमेटी ने कई लोगों की ड्यूटी (Duty) भी लगाई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved