img-fluid

MP में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म, परिवार ने रख दिया ये अनोखा नाम

March 24, 2024

विदिशा (Vidisha) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक 24 साल की महिला ने चलती ट्रेन (Train) में बच्चे को जन्म (giving birth to a child) दिया. महिला ने शुक्रवार तड़के मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया, जिससे उत्साहित होकर परिवार के सदस्यों ने भी नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर कामायनी रख दिया.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई.


अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की, जबकि एक पुरुष यात्री ने आरपीएफ को इसकी जानकारी दी.

ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि, मां और नवजात दोनों की हालत ठीक है.

मालदा में भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. पदातिक एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था. इस दौरान साथ वाले यात्री और रेल कर्मचारियों ने मदद की. रेलवे एक अधिकारी ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया .

कूचबिहार के रहने वाले मुर्शिद अली और उनकी पत्नी बबली पदातिक एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर मालदा जा रहे थे. इसी दौरान बबली को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वहीं आसपास की महिलाओं की मदद से उसने बच्ची को जन्म दे दिया.

Share:

CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया हालिया किस्सा, कहा- 'कमर में दर्द था, बैठने की पोजीशन बदली तो लोग करने लगे ट्रोल'

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India-CJI) डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने खुद की ट्रोलिंग का एक किस्सा सुनाया. एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि हाल ही में एक सुनवाई के दौरान जब वे कुर्सी पर बैठने के स्थिति को बदल रहे थे तो, उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved