– आबकारी संबंधी मंत्री-समूह की बैठक में हुआ निर्णय
भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि मंत्री-समूह (group of ministers) ने तय किया है कि बीयर पर आयात शुल्क घटाने (import duty on beer) संबंधी सहमति पर प्रस्ताव तैयार कर केबिनेट को भेजा जायेगा। गुरुवार को हुई मंत्री समूह की बैठक में आबकारी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
मंत्रालय में आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। आबकारी नीति पर मंगलवार को हुई चर्चा पर पुन: चर्चा कर प्रस्ताव कैबिनेट को भेजने का निर्णय लिया गया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति बल्क लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने, वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति प्रूफ लीटर करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रमुख सचिव आबकारी दीपाली रस्तोगी को दिये हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved