img-fluid

कनाडा और भारत के व्यापारिक संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मप्र

June 21, 2022

  • मुख्यमंत्री से कॉन्सुलेट जनरल ऑफ कनाडा श्रीमती केली की भेंट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत और कनाडा के काफी प्राचीन संबंध हैं और उद्योग के क्षेत्र में दोनों राष्ट्रों का परस्पर सहयोग है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत और कनाडा के संबंधों और दोतरफा सहयोग को विस्तार मिला है, मध्यप्रदेश इसमें भागीदारी बढ़ाएगा। सिर्फ व्यापारिक, वाणिज्य और व्यापार क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी संयुक्त रूप से कार्य के प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ने प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में प्रगति की है। जैविक उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की भी निरंतर स्थापना हो रही है। मध्यप्रदेश और कनाडा के मध्य ऑटोमोबाइल डिफेंस एयरोस्पेस और फार्मा सेक्टर में भी अच्छा निवेश हो सकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कौशल विकास और स्मार्ट सिटी के विकास में भी कनाडा बेहतर सहयोग कर सकता है। कनाडा और मध्यप्रदेश के बीच सहयोग की संभावनाओं में एक जिला-एक उत्पाद के उत्पादों को भी कनाडा में विपणन के अवसर प्रदान करने की रणनीति पर विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने श्रीमती केली की इस यात्रा को कनाडा के साथ व्यापार में वृद्धि की संभावनाओं को साकार करने में सहयोगी बताया। मध्यप्रदेश में नवीन निवेश के संबंध में कनाडा के निवेशकों के साथ पृथक बैठक की रूपरेखा पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान द्वारा रोड शो के लिए कनाडा जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। चौहान को श्रीमती केली ने बताया कि विभिन्न कैनेडियन कंपनियाँ मध्यप्रदेश में कार्य के लिए इच्छुक हैं। कनाडा द्वारा एशियाई देशों में व्यापारिक क्षेत्र में हाल ही में कुछ अनुबंध किए गए हैं। भारत में भी ऐसे अनुबंध बढ़ाए जाएंगे।

Share:

सुनी सुनाई: मंगलवार 21 जून 2022

Tue Jun 21 , 2022
पूर्व मंत्री को जूतों से पीटने की चेतावनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के इंदौर जिलाध्यक्ष मान सिंह राजावत ने मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री को जूतों से पीटने की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। दरअसल पूर्व मंत्री का पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved