• img-fluid

    एमपी तक अब वेबसाइट पे भी नुमायां होगा, 3 फऱवरी को हो रही भव्य लांचिंग

  • February 01, 2023

    हयात ले के चलो काएनात ले के चलो
    चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो।

    नम्बर एक न्यूज़ चैनल आजतक के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पे चलने वाले ‘एमपी तकÓ की पहुंच अब और वसी (विस्तार) होने वाली है। इसी 3 फऱवरी को ‘एमपी तक’ की वेबसाइट भी लांच हो रही है। अभी तक आजतक का ये वेंचर यूट्यूब और फ़ेसबुक पे अपने सूबे की खबरें मुहैया करवाता है। गोया के वेबसाइट के ज़रिए आप खबरें देखने के साथ ही पढ़ भी सकेंगे। 3 तारीख को सुबह 11 बजे से होटल जहांनुमा में ‘एमपी तक बैठक’ उनवान से इसकी वेबसाइट लांच की जाएगी। एमपी तक बैठक में अपने सीएम शिवराज सिंह चौहान साब के अलावा काबीना मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा साब, भाजपा के पिरदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कांग्रेस की तरफ से जीतू पटवारी, मुकेश नायक, अरुण यादव और जयवद्र्धन सिंह मौजूद रहेंगे। जबकि मरकज़ी मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया साब दिल्ली से कनेक्ट होंगे। इस बैठक में थोड़ा एंटरटेनमेंट भी होगा। लिहाज़ा बॉलीवुड सिंगर और ‘के फ़ॉर किशोर’ फेम अनिल श्रीवास्तव और फि़ल्म कलाकार रघुवीर यादव भी वहां होंगे।


    आजतक चैनल ने कई सूबों में अपने ‘तक’ चैनल शुरु किये हैं। मसलन यूपी तक, गुजरात तक वगैरह। साथ ही तक सीरीज़ में साहित्य तक, क्राइम तक और किसान तक भी खासे मक़बूल हैं। इन सभी ‘तक’ के खलीफा भोत सीनियर सहाफी मिलिंद खांडेकर हैं। ये ‘तक तकातक’ मिलिंद भाई पेले एबीपी न्यूज़ के चैनल हेड रे चुके हेँगे। कुछ अरसा आप बीबीसी में रहे और शुरुआती दौर में आजतक में भी रहे। एमपी तक हो या कोई भी तक, सारे तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पे खबरें देते हैं। यूट्यूब , फेसबुक और एप पे इनकी खबरे देखी जाती हैं। सूबे की नेशनल इंटरेस्ट की खबरें तो मेन आजतक चैनल पे हम देखते ही हैं। बाकी सूबाई इंटरेस्ट की खबरों के लिए ये ‘तक’ डिजिटल को बनाया गया है। इसी कड़ी में 3 फरवरी को ‘एमपी तक बैठक’ के ज़रिए इसकी वेबसाइट लांच की जा रही है। मालूम हो कि एमपी तक पे खबरे पेश करने का जि़म्मा आजतक के ब्यूरोचीफ हेमेंदर शर्मा साब के पास है।

    Share:

    नशे को हतोत्साहित करने के लिए नई शराब नीति में होंगे प्रावधान

    Wed Feb 1 , 2023
    मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों को पढ़ाया जाएगा गीता और रामायण का सार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम अपने बच्चों को रामायण भी पढ़ायेंगे और गीता एवं गीता का सार भी। इन ग्रंथों का अध्ययन भारत भूमि पर नहीं होगा तो कहाँ होगा। भौतिकता की अग्नि से धधकती मानवता को शाश्वत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved