img-fluid

मप्र को आज मिलेंगे 29 आईएएस-आईपीएस

December 20, 2021

  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी डीपीसी
  • राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों को मिलेगा मौका

भोपाल। प्रदेश को इस साल 29 आईएएस-आईपीएस अधिकारी मिल जाएंगे। इसके लिए सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस और राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस संवर्ग आवंटन के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी करेंगे। बैठक भोपाल में प्रस्तावित की गई है। इसमें 18 राज्य प्रशासनिक सेवा और 11 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आइएएस और आइपीएस संवर्ग आवंटन होगा।



सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को करीब दो माह पहले प्रस्ताव भेजा था। आयोग ने सोमवार को भोपाल में बैठक प्रस्तावित की है। इस वर्ष राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग आवंटन के लिए 18 पद उपलब्ध हैं। इसके लिए 54 अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। वरिष्ठता और सेवा अभिलेख के आधार पर 1998 और 1999 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नाम पर विचार करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

ये अधिकारी हैं दावेदार
1994 बैच के विनय निगम, विवेक सिंह और 1995 बैच के पंकज शर्मा के नाम भी विचार के लिए बैठक में रखे जाएंगे। दोनों को पिछले साल जांच चलने के कारण मौका नहीं मिल पाया था। वरिष्ठता के अनुसार सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, डा. अभय अरविंद बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे को आइएएस संवर्ग मिलना तय माना जा रहा है। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 11 पद उपलब्ध हैं। गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेवा अभिलेखों के आधार पर 1995-96 बैच के अधिकारी प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन को आइपीएस संवर्ग आवंटित हो सकता है।

आईएएस के लिए पहले होगी बैठक
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए सुबह 11 बजे से बैठक होगी। इसमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं, तीन बजे से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए बैठक होगी। इसमें मुख्य सचिव के साथ पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Share:

शहर में आधार कार्ड अपडेट करने और बनाने के लिए 27 से विशेष सप्ताह

Mon Dec 20 , 2021
बुजुर्ग, दिव्यांग और ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से रहेगी व्यवस्था इंदौर। आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाने या अपडेट (Update) करवाने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और ट्रांसजेंडरों (Divyang and Transgenders) के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए चार सप्ताह का कार्यक्रम अलग से जारी किया है। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (District e-Governance Society) द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved