भोपाल। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second) में राहत मिलने के बाद अब 1 जून से अनलॉक(Unlock) की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए मंत्री समूह की बैठक (Ministerial meeting) में प्रस्तावित गाइड लाइन(Guideline) तय की गई है. जिसके तहत शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को अनुमति रहेगी.
कुछ शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होगी. सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या 50% रहेगी, लेकिन पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. बैठक में तय किया गया है कि निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 31 मई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा.
प्रदेश में 1 जून से अनलॉक के लिए मंत्री समूह की बैठक में प्रस्तावित गाइड लाइन तय की गई है। जिसमें शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को अनुमति रहेगी। कुछ शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 31 मई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। pic.twitter.com/yz9OhjV8Vl
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 27, 2021
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई बैठक में सहमति बनी है कि जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू होगी. इसके लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप शर्तें तय करेगा. मॉल व सिनेमाहॉल फिलहाल बंद रहेंगे. इसके साथ ही राज्य की सीमाओं पर आगे भी सख्ती जारी रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved