• img-fluid

    MP: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसकी 4 करोड़ की हवेली पर चला बुलडोजर

  • August 22, 2024

    छतरपुर: छतरपुर (Chhatarpur) कोतवाली में पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ सीएम मोहन यादव की सरकार (CM Mohan Yadav’s government) ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कांग्रेस नेता और पूर्व सदर हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali) की आलीशान कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई अतिक्रमण की शिकायत और पथराव में उनकी भूमिका के कारण की गई. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद था, जबकि हाजी शहजाद अली फिलहाल फरार है.

    बता दें कि छतरपुर कोतवाली में पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों पर पुलिस द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. चिंहित आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद, सबसे पहले कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व सदर हाजी शहजाद अली की 5,000 स्क्वायर फीट में बनी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया. यह कोठी नए मोहल्ले की पॉश कॉलोनी में स्थित है, जिसकी अनुमानित लागत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. अतिक्रमण की शिकायत के बाद एक जेसीबी और दो एलएनटी मशीनों की मदद से इसे पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया.


    बता दें कि कार्रवाई के दौरान मकान में दो कार और एक सफारी कार भी रखी थी, जिन्हें प्रशासन ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. कार्रवाई के समय भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग का अमला मौके पर मौजूद था. कल हुए बवाल के बाद 50 नामजद और 100 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, और अब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

    हाजी शहजाद अली छतरपुर के पूर्व सदर और कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष है. वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है और मुस्लिम समुदाय में उसकी अच्छी पकड़ है. उसके बुलावे पर हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे, जैसा कि बुधवार को भी हुआ. घटना के बाद से हाजी शहजाद अली फरार चल रहा है.

    Share:

    कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की सीजेआई ने

    Thu Aug 22 , 2024
    नई दिल्ली । सीजेआई (CJI) ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में (In the rape and murder case of a trainee doctor in Kolkata) डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की (To the Doctors to end their strike and Return to Work) अपील की (Appealed) । कोलकाता के आरजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved