मैहर (Maihar)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar district) से एक खौफनाक मामला (A horrifying case) सामने आया है। वैलेंटाइन वीक (valentine week) पर शादी का प्रस्ताव प्रेमिका ने ठुकरा (Girlfriend rejected marriage proposal) दिया। इससे आहत होकर प्रेमी (boyfriend) ने प्रेमिका के घर (girlfriend’s house ) में घुसकर गोली मार (shot her) दी और फिर खुद पर भी फायर (opened fire himself) कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी का है। शुक्रवार की शाम को सुमित पटेल नामक युवक उनके घर अचानक से आ धमका उसने घर में घुसते ही प्रेमिका के सिर पर बंदूक से गोली मार दी। फिर खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर लड़की की मौसी दूसरे कमरे से बाहर आई। कमरे में खून से लथपथ दोनों को देखकर उनकी चीख निकल गई। उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गए।
दोनों को पहुंचाया अस्पताल
देखा कि दोनों की सांस चल रही थी। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई। अमरपाटन सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद लड़की को रीवा संजय गांधी रेफर किया गया। लड़के को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भागने के लिए तैयार नहीं थी युवती
जानकारी के मुताबिक युवक जरीयारी गांव का है, जिसका नाम सुमित पटेल है। युवती कृष्ण नगर कॉलोनी की है। सुमित युवती के भाई का दोस्त है और घर आना जाना था। सुमित और युवती एक दूसरे के प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन तैयार नही थे। ऐसे में सुमित युवती से भाग कर घर बसाने का दवाब बना रहा था। इसके लिए युवती तैयार नहीं हुई। ऐसे में अक्रोशित सुमित ने युवती को गोली मार कर हत्या का प्रयास किया और खुद गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया।
युवक के बयान से खुलेगा राज
मैहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि पुलिस तफ्तीश कर रही है। साथ ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। युवक के पास पड़ी बंदूक को भी जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी जांच की जा रही है। युवक के होश में आते ही उसका बयान लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved