भोपाल। प्रदेश के सीधी के रामपुर मैकेन में हुए वीभत्स बस हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा प्रदेशभर में निजी बसों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ एकतरफा कार्रवाई से बस ऑपरेटरों की सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है। प्रदेशभर के बस ऑपरेटर्स ने एक तरफा कार्रवाई के खिलाफ 26 और 27 फरवरी को दो दिन लगातार हड़ताल करने का ऐलान किया है। हड़ताल के चलते लगभग 20 हजार बसों के पहिए एक साथ थम जाने से यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। बस ऑपरेटर ने सरकार से अपील की है कि यात्री बसों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई तत्काल रोकी जाए। गौरतलब है कि सीधी में बस हादसे में 54 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस नहर में गिर गई थी, जिसके बाद परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved