• img-fluid

    MP: 30 नवंबर तक जो कक्षाओं में पढ़ाएंगे वही अगले महीने अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछा जाएगा

  • November 28, 2024

    शिक्षकों को कोर्स पूरा करने की झंझट, 16 से परीक्षा

    इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कक्षा तीन से आठ तक अर्धवार्षिक परीक्षा (midterm test) पूरे प्रदेश में एक साथ करवाने के निर्देश (Instruction) जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 30 नवंबर तक कक्षाओं (Classes) में पढ़ाया गया कोर्स परीक्षा में आएगा। प्रश्न पत्र भी राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से तैयार किया जा रहे हैं।



    प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। स्कूलों में निर्देश दिए गए हैं कि 30 नवंबर तक अर्धवार्षिक कोर्स पूरा कर दिया जाए, लेकिन व्यावहारिक स्तर पर दिक्कतें बरकरार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो विषयवार शिक्षकों का अभी भी अभाव बना हुआ है। सिर्फ मुख्य टॉपिक ही विद्यार्थियों के बीच पढऩे की जद्दोजहद शिक्षक कर रहे हैं। अभिभावक और विद्यार्थी इसलिए परेशान हैं कि परिणाम कमजोर रहेगा, क्योंकि समय पर उनका कोर्स पूरा नहीं हो रहा। साथ ही पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को और ज्यादा मशक्कत करना पड़ रही है। शिक्षकों की परेशानी यह है कि उन्हें इसका परिणाम भी पोर्टल पर अपलोड करना है

    स्थायी डीपीसी का इंतजार, प्रभारी के भरोसे परीक्षा
    कक्षा 1 से आठवीं तक शिक्षण व्यवस्था का संचालन डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) के मार्गदर्शन में रहता है, लेकिन इंदौर जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण जिले में तकरीबन डेढ़ महीने से डीपीसी का पद खाली है। इस पद पर अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को प्रभार दिया गया है। अब परीक्षा सामने है और संबंधित जिले का मुखिया अधिकारी ही नहीं हो तो परीक्षा की स्थिति कैसी होगी। न तो स्कूलों पर मॉनीटरिंग हो पा रही है और न ही फीडबैक लिया जा रहा है। इसका खामियाजा विद्यार्थी और अभिभावक उठा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर: बीआरटीएस का एलिवेटेड ब्रिज फाइलों में जिंदा, अब तक ठेका रद्द नहीं किया

    Thu Nov 28 , 2024
    मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने जारी रखा काम और भुगतान के बिल भी कर लिए मंजूर इंदौर। एक तरफ प्राधिकरण (IDA)  बीआरटीएस (BRTS) कॉरिडोर (Corridor) पर नए फ्लायओवरों (Flyovers) के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे (Feasibility Survey) के टेंडर को मंजूरी दे रहा है, तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved