शिक्षकों को कोर्स पूरा करने की झंझट, 16 से परीक्षा
इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कक्षा तीन से आठ तक अर्धवार्षिक परीक्षा (midterm test) पूरे प्रदेश में एक साथ करवाने के निर्देश (Instruction) जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 30 नवंबर तक कक्षाओं (Classes) में पढ़ाया गया कोर्स परीक्षा में आएगा। प्रश्न पत्र भी राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से तैयार किया जा रहे हैं।
स्थायी डीपीसी का इंतजार, प्रभारी के भरोसे परीक्षा
कक्षा 1 से आठवीं तक शिक्षण व्यवस्था का संचालन डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) के मार्गदर्शन में रहता है, लेकिन इंदौर जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण जिले में तकरीबन डेढ़ महीने से डीपीसी का पद खाली है। इस पद पर अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को प्रभार दिया गया है। अब परीक्षा सामने है और संबंधित जिले का मुखिया अधिकारी ही नहीं हो तो परीक्षा की स्थिति कैसी होगी। न तो स्कूलों पर मॉनीटरिंग हो पा रही है और न ही फीडबैक लिया जा रहा है। इसका खामियाजा विद्यार्थी और अभिभावक उठा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved