नई दिल्ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (harsh winter)पड़ रही है. साथ ही बर्फीली हवाओं (icy winds)ने और कहर मचा(wreaked havoc) रखा है. प्रदेश में रात में 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि दिन में हवाओं की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटे की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
बता दें दिन ब दिन सर्दी का असर अब और बढ़ता जा रहा है. रात के साथ अब दिन में भी सर्दी का असर जोरों पर है. बुधवार को प्रदेश में मलाजखंड और ग्वालियर सबसे ठंडे रहे. मलाजखंड में जहां अधिकतम 21 डिग्री तो ग्वालियर में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबलपुर में तापमान 2.9 डिग्री की गिरावट के साथ 22.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर रहेगा, जिससे कई जिलों में बादल रहेंगे, जिससे सर्दी में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 दिसंबर के बाद से सर्दी में और अधिक इजाफा होगा. मध्य प्रदेश के 12 जिलों में सर्दी का असर ज्यादा देखा गया, यहां रात के साथ दिन भी ठंडे रहे. इन 12 शहरों में हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल रहे. यहां सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन ज्यादा रही.
10 डिग्री से नीचे जा रहा पारा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इन शहरों में खजुराहो 9.0 डिग्री, मलाजखंड 7.3, सीधी 9.6, रीवा 6.5, पचमढ़ी 6.0, खरगोन 8.8, सतना 8.2, रायसेन 7.8, शाजापुर 8.4, सागर 8.7, उमरिया 7.3, धार 9.7, दमोह 9.0, नौगांव 7.0, खंडवा 9.0, बैतूल 7.2, गुना 7.5 और गंडला में न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री दर्ज किया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved