img-fluid

MP: अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन खराब रहेगा मौसम, गरज चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें

October 20, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ जिलों में एकबार फिर मौसम (Weather Forecast) की आंखमिचौली देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक (Strong winds and thunder flashes) के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तीन दिन मौसम खराब (Bad weather three days) रहेगा।


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 20 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ जिलों में मौसम खराब रह सकता है।

मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर को भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, इंदौर, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

IMD की मानें तो एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। मध्य अंडमान सागर पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव के चलते 21 अक्टूबर के आसपास पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर के आसपास एक डिप्रेशन के रूप में मजबूत होने की संभावना है।

Share:

अवैध अतिक्रमण को लेकर उत्तरकाशी में फिर तनाव, दो समुदाय के लोग आमने-सामने

Sun Oct 20 , 2024
शिमला । विश्व हिंदू परिषद(World Hindu Council) के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय (Uttarkashi District Headquarters)में बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण(llegal encroachment) को लेकर जिलाधिकारी डॉ..मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर, चमोली जिले के थराली में भी विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved