• img-fluid

    मप्र मौसम: दो दिन बाद फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर, जबलपुर- ग्वालियर संभाग में यलो अलर्ट

  • August 20, 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश जारी है। बारिश ने कई इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ा दी है, तो कई क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। अशोकनगर और जबलपुर संभाग में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं, एक सिस्टम के सक्रिय होने से 21 अगस्त से भोपाल में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
    राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से गिर रही रिमझिम फुहारों के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में पहली बार एक ओडिशा तट के आसपास कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को सक्रिय होने की उम्मीद है। इसी के असर से प्रदेश भर में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलीराजपुर झाबुआ धार जिलो में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, हरदा, खंडवा, रतलाम, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और छतरपुर जिला में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
    जबलपुर, ग्वालियर संभाग सहित इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश

    बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके गुरुवार को अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर पश्चिमी दिशा में आगे बढऩे के आसार हैं। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। गुरुवार को इस सिस्टम के अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिमी दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। इसके प्रभाव से गुरुवार से मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों पर बरसात का दौर शुरू होगा। विशेषकर जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में अच्छी बरसात होगी। शुक्रवार-शनिवार को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात होने के आसार बन रहे हैं। वर्तमान में मानसून द्रोणिका कुछ ऊपर खिसककर आगरा से होकर गुजर रही है। इसके भी गुरुवार को प्रदेश के मध्य में आने के संकेत मिले हैं। इसके अतिरिक्त गुजरात के दक्षिणी भाग में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इससे अरब सागर से भी लगातार नमी मिल रही है। इससे गुजरात से लगे मालवा इलाके में अच्छी बरसात की उम्मीद है।
    20 सितंबर से होगी मानसून की विदाई
    मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक अति कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक बना हुआ है। यह दक्षिण पश्चिम दिशा में झुका है। इसके आगामी 24 घंटों में अवदाब में बदलने की संभावना है। दूसरा सिस्टम मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर बदायूं डाल्टनगंज से अति कम दबाव क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह से तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं, मानसून की विदाई 20 सितंबर से शुरू हो सकती है। अभी सीजन की बारिश के लिए पूरा एक महीना बाकी है। भोपाल में अब तक 26.42 इंच बारिश हुई है। बारिश का कोटा 43.64 पूरा होने के लिए अभी 17.22 इंच बारिश की जरूरत है।

    Share:

    छत्तीसगढ़ और झारखंड देश के सबसे साफ राज्य

    Thu Aug 20 , 2020
    नई दिल्ली । केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अवार्ड समारोह में इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड दिया गया। इंदौर को लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला है। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह में शहरी विकास मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved