img-fluid

MP: भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में अब तक 1255 करोड़ की जल-प्रदाय योजनाएं मंजूर

February 20, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ग्रामीण आबादी (Rural Population) को उनके घर में ही पेयजल उपलब्ध (Drinking water available at home) करवाने के प्रयास जारी हैं। इसके तहत भोपाल और नर्मदापुरम संभाग (Bhopal and Narmadapuram Divisions) के लिए अब तक करीब एक हजार दो सौ पचपन करोड़ रुपए की जल प्रदाय योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले में अब तक एक हजार 254 करोड़ 70 लाख 17 हजार रुपए लागत की 2279 जल-प्रदाय योजनाओं पर विभाग के मैदानी अमले द्वारा जल जीवन मिशन के मापदण्डों के अनुसार शुरू किए गए हैं। दोनों संभाग के 987 ग्रामों में शत-प्रतिशत परिवारों को नल कनेक्शन से जल पहुंचाया जा चुका है। इसमें भोपाल संभाग के 639 और नर्मदापुरम संभाग के 348 गांव शामिल हैं।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में प्रदेश की समग्र ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा जल संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार हो रहे हैं। इनमें भोपाल जिले की 170, विदिशा 297, रायसेन 264, सीहोर 231, राजगढ़ 145, नर्मदापुरम 423, हरदा 252 और बैतूल जिले की 497 जलसंरचनाएं शामिल हैं। इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधो-संरचनाओं को नए सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किए जा रहे हैं।

Share:

इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड मामले में नगर निगम अधिकारी कोर्ट में अपने बयान से पलटा, कहा-मुझे नहीं पता, किसने मारा

Sun Feb 20 , 2022
इंदौर। इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड (Indore’s famous bat case) में अब नया मोड़ आ गया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) के विधायक पुत्र (MLA son) आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) के खिलाफ आपराधिक मामले (criminal cases against) में नगर निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस (Municipal Corporation Officer Dhirendra Bais) कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved