भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून की एक्टिविटी तेजी (Monsoon activity picks up) से बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में भारी बारिश के आसार जताए हैं, तो वहीं नर्मदा (Narmada) नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. नर्मदा नदी के खतरे के निशान से महज 11 फीट नीचे बह रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक तेजी से नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा. एहतियातन प्रशासन ने नर्मदा किनारे (narmada banks) बचाव दल तैनात कर दिया है.
नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार सुबह नर्मदापुरम (Narmadapuram)में सेठानी घाट पर नदी का जलस्तर 956 को पार गया है. नदी का अलार्म लेवल 964 फॅीट पर है और खतरे का लेवल 967 फीट है. कलेक्टर सिंह के अनुसार, शाम तक नर्मदा नदी का लेवल और बढ़ेगा. इसो देखते हुए नर्मदा किनारे के गांवों में प्रशासन की टीम तैनात कर दी गई है. वहीं लोगों को नर्मदा नदी के किनारों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.
इधर मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का एक्टिव सिस्टम उत्तर की दिशा की तरफ जाते हुए दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊप चला जाएगा. इसके चलते ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं. वहीं भोपाल के नजदीकी जिले में हो रही बारिश की वजह से राजधानी भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. भोपाल का बड़ा तालाब अब महज दो फीट ही खाली रह गया है. भोपाल के बड़े तालाब की क्षमता 1666.86 फीट है और तालाब अब 2.71 फीट खाली रह गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को 31 जिलों में बारिश से राहत रहने का अनुमान है, इन जिलों में हल्की बारिश होगी. इन जिलों में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मंडला जिला शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved