सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से 60 किलोमीटर दूर सीहोर (Sehore) जिले के कोठरी (Kotari) में हाईप्रोफाइल वीआईटी कॉलेज (High Profile VIT College) हैं. इस कॉलेज में देश भर के करीब 5000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. खास बात यह है कि इस कॉलेज में बड़े अफसर, उद्योगपतियों के बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा में है. इस कॉलेज की फीस ही 7 से 10 लाख रुपये है. इतनी भारी भरकम फीस होने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स को भीषण गर्मी में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. पीने के पानी को तरस रहे स्टूडेंट्स का आधी रात को गुस्सा फूट पड़ा. लगभग 2000 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ कॉलेज में नारेबाजी शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंदौर-भोपाल हाईवे पर कोठरी में स्थित वीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि माम करने की स्थिति में आ गए हैं. भारी भरकम फीस लेने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन अपने बच्चों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. आलम यह है कि यहां स्टूडेंट्स बाहर होटलों से पानी की बॉटल खरीदकर पीने के लिए विवश हैं जबकि अन्य उपयोग के लिए उन्हें पानी नसीब नहीं हो रहा है. स्टूडेंट्स प्रबंधन से लंबे समय से पानी की उपलब्धता की मांग कर रहा है, लेकिन प्रबंधन उनकी इस महत्वपूर्ण मांग को ही अनदेखा का रहा है.
पीने के पानी को तरस रहे स्टूडेंट्स का आधी रात को गुस्सा फूट पड़ा. लगभग 2000 से ज्यादा स्टूडेंट प्रबंधन के खिलाफ लामबंद्ध हो गए और परिसर में एकत्रित होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्टूडेंट्स ने पीने के पानी के लिए रात 12 बजे से नारेबाजी करना शुरू की, जो रात 3 बजे तक जारी रही. इस दौरान स्टूडेंट्स प्रबंधन से पानी उपलब्ध कराने की मांग करते रहे, लेकिन प्रबंधन ने स्टूडेंट्स की इस महत्वपूर्ण जरुरत को ही अनदेखा कर रहा है और छात्राओं की एक ना सुनी.
वीआईटी कॉलेज में स्टूडेंट्स की पेयजल समस्या हल करने के बजाए प्रबंधन ने परीक्षाएं ही निरस्त कर दी और स्टूडेंट्स से घर जाने की बात कही. वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया, जिसमें लिखा कि सूचित किया जाता है कि मौजूदा अत्यधिक गर्म मौसम की स्थिति के कारण विश्वविद्यालय ने आज की परीक्षा 25 मई से सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. 2021 बैच को छोडक़र सभी छात्रों को आज से अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए आगे बढऩे की अनुमति है.
साल 2021 बैच अपनी पीएटी गतिविधियां शुरू करेगा और आगे की जानकारी उप निदेशक पीएटी द्वारा प्रदान की जाएगी. वे छात्र जो जिन्होंने पहले ही अपने टिकट बुक कर लिए हैं और अपनी यात्रा योजना को बदलने में सक्षम नहीं हैं, वे अपनी यात्रा की नियोजित तिथि तक यहीं रुक सकते हैं. स्थगित परीक्षाएं अगले सेमेस्टर में निर्धारित की जाएंगी और तारीखें अधिसूचित की जाएंगी.