img-fluid

MP: गरबा आयोजन में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध, विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

September 23, 2024

दमोह। नवरात्रि पर्व (Navratri Festival) पर होने वाले गरबा महोत्सव आयोजन में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध (Restrictions on entry of non-Hindus) लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal activists) ने सोमवार को दमोह एसपी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि आयोजन में अश्लीलता परोसने वाले गाने भी न बजाए जाएं। इसके साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि किसी गरबा पंडाल में कोई भी असामाजिक कृत्य होता है तो बजरंग दल तत्काल इसका प्रतिकार करेगा, जिसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।

विहिप और बजरंग दल के सदस्यों की मांग है कि तीन अक्टूबर से शारदेय नवरात्रि शुरू हो रही हैं। इस दौरान दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के साथ उनकी पूजा-अर्चना और गरबा नृत्य का आयोजन भी कई जगह किया जाता है। जिसमें हिंदू माता-बहने शामिल होती हैं। पिछले वर्षों में देखने में आया है कि अनेक समितियों द्वारा गरबा नृत्य के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, जिसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश देखा गया। आयोजकों द्वारा गैर धार्मिक गानों पर नृत्य कराए गए जो नहीं होना चाहिए। इसलिए उनकी मांग है गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित रखा जाए।


जिले में जहां भी गरबा महोत्सव होते हैं, उनके साथ एक समन्वय बनाकर अश्लीलता परोसे जाने वाले गाने गरबा महोत्सव में ना बजाए जाएं, गरबा महोत्सव में जिस प्रकार की पोशाक व वेशभूषा पहनी जाती है यह पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देती है, इस पर पूर्णत रोक लगाई जाए। मां भगवती के महापर्व गरबे के दौरान भारी मात्रा में नशे का सेवन करके उपद्रिवी और अन्य समुदायों के जो युवक शहर का माहौल खराब करते हैं उन पर कड़ी नजर रखी जाए। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष अजय खत्री,जिला मंत्री शंभू विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों की मोजूदगी रही।

Share:

Badlapur rape accused snatched police revolver and fired, injured in retaliation

Mon Sep 23 , 2024
Badlapur: Accused Akshay Shinde, accused of exploiting minor girls in a school in Badlapur, Maharashtra, snatched the police revolver in a police vehicle and fired at the police team. The accused fired several rounds at the police team, in which police officers were also injured. Police said that this incident happened when the police team […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved