• img-fluid

    MP: गांव विकसित व खुशहाल होंगे, तभी उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा देश : राज्यपाल पटेल

  • September 07, 2021

    शाजापुर। हमारे देश की आत्मा गांव में बसती है। देश के विकास में गांवों की बहुत महति भूमिका है। गाँव विकसित एवं गांव वाले खुशहाल होंगे, तब ही हमारा देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। यह बात प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को शाजापुर जिले के ग्राम जेठड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कही।

    इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार एवं प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी बृजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे।

    राज्यपाल पटेल सोमवार को शाजापुर जिले के प्रवास के दौरान ग्राम जेठड़ा में अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गांवों के उन्नति के प्रयास कर रही है। लोगों की जरूरतों एवं अपेक्षा अनुसार कार्य हो रहे हैं। ग्राम जेठड़ा में भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत विभिन्न कार्य हुए हैं, जिनमें से कुछ हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया गया है। हितलाभ प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को राज्यपाल ने बधाई देते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि योजनाओं का लाभ पाकर वे आगे बढ़ेंगे।


    उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास तब ही सफल होंगे जब समाज की भी उसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। गांव के हर-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है वे उसका सदुपयोग करें और जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ प्रदान करने में समाज के व्यक्ति सहभागी बने। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोर दे रही है, इसका जीता-जागता सबूत है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें माता एवं बहनों के नाम है। प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक नया प्रकल्प दिया था, जिसमें जमीनों के दस्तावेजों में महिलाओं के नाम भी शामिल किये थे, इससे महिलाओं की घर और समाज में बेहतर स्थिति बनी।

    राज्यपाल पटेल ने कहा कि वही देश और गांव तरक्की कर सकता है, जिसके लोग स्वस्थ हो। स्वस्थ माता ही स्वस्थ बच्चें को जन्म देती है और वह स्वस्थ व्यक्ति बनता है। बच्चों में विकलांगता का एक कारण माता के पोषण में या उसके स्वास्थ में कुछ कमी भी है। देश में स्वस्थ बच्चें जन्म लें, इसके लिए माताओं के स्वास्थ की देखभाल की आवश्यता है। सरकार बच्चों के पोषण, माताओं की देखभाल आदि के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कार्यक्रम चला रही है।

    उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए समाज भी योगदान दे। गांव के पढ़े-लिखे युवा तथा सामाजिक संस्थाएं और कार्यकर्ता सबकी जिम्मेदारी है कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं आदि के बारे में बताएं। सरकार आमजन के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, किन्तु गांवों में अज्ञानता और पिछड़ेपन के कारण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पाता है।

    उन्होंने सभी पढ़े-लिखों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि वे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में गांव-गांव जाकर बताएं और उनका लाभ दिलाएं। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की थीम पर कार्य कर रही है। सबका प्रयास होना चाहिये कि गांवों में पिछड़े एवं अनपढ़ लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, सरकार की सुविधाएं गांव में भी मिले और गांव खुशहाल बने। प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। विद्यालयों में बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है।

    उन्होंने कहा कि बच्चों की बुनियाद आंगनबाड़ी और स्कूलों में बनती है। आंगनबाड़ी और विद्यालयों में शिक्षक बच्चों में अच्छी आदतें, अच्छे संस्कार और सेवा भावना पैदा करें। बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं। खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। योग शरीर को स्वस्थ रखने का एक अच्छा तरीका है। प्रधानमंत्री भी योग को महत्व दे रहे हैं। पहले योग भारत में ही होता था, अब पूरे विश्व में प्रसारित हुआ है।

    राज्यपाल पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से सारा विश्व प्रभावित हुआ। कई लोगों की जाने गई। एक तरफ अमेरिका जैसे विकसित देश भी कोरोना के कारण हिल गया था। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जनता के लिए कोरोना महामारी में जो काम किये हैं वह सबके सामने है। आज हमने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन बना लिया है। वहीं प्रधानमंत्री ने सभी को जान है तो जहान है का पाठ पढ़ाया और उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सभी से आव्हान किया कि वे घर में रहें भीड़ में नहीं जाएं, 2 गज की दूरी रखें, बार-बार हाथों को धोएं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं बतायी जा रही है। इसके लिए भी उन्होंने सावधानी बरतने के लिए कहा।

    जेठड़ा गांव में आगमन पर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के कोने-कोने में जाकर वहां कि परिस्थितियां देखेंगे और लोगों से मिलकर उनकी जानकारी लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से आव्हान किया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर खुशहाल बने।

    इसके पूर्व राज्यमंत्री परमार ने कहा कि ग्राम जेठड़ा में महामहिम के आगमन से ग्रामीण जनों में खुशी और प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नुकसान को सीमित रखने में संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी एकता के मूलमंत्र के साथ हम सफल हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में समाज की सहभागिता प्राप्त हुई, जिससे हम कोरोना से बच सके हैं। गांव-गांव में समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर काम किया। सामन्जस्य एवं समरसता के मूल मंत्र को अपनाते हुए लोगों ने सावधानियां रखी।

    प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि महामहिम के जेठड़ा आगमन पर यहां के निवासी मिलने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। हमारा प्रयास है कि देश में ऐसा कोई भी व्यक्ति न बचे जो गरीब और असहाय है और उसे योजना का लाभ नहीं मिला।

    कलेक्टर दिनेश जैन ने आभार संदेश का वाचन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले में प्रभारी मंत्री यादव एवं राज्यमंत्री परमार के सहयोग से जिले में रक्तदाताओं से 1250 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है।

    विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
    कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम जेठड़ा में लाभांवित हुए हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पुत्री निधि दामोदर-संगीता, आरोही अजीत-आरती एवं प्रियदर्शनी विजेन्द्र-कविता को प्रमाण-पत्र वितरित किए। बेटी अर्चिता सुनीता-मनोहर एवं जानकी आशा-अशोक को छात्रवृत्ति वितरण का प्रमाण-पत्र, सुकन्या योजना के तहत प्रतिभा शोभा-मनोज, साक्षी लीला-राकेश एवं पूनम बबीता-सुनील, मुख्यमंत्री बाल कल्याण पेंशन योजना के तहत अमीशा अनीता-रमेश को प्रमाण-पत्र तथा दशरथ-मांगीलाल एवं दिलीप सिंह-उदय सिंह को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। शुजालपुर जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज शतप्रतिशत लोगों को लगाने पर जनपद पंचायत सीईओ नितिन भट्ट एवं अन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ और इसके पश्चात 5 कन्याओं प्रतिभा, यशस्वी, आयुषी, मानवी और अर्चिता का पूजन किया गया। महामहिम राज्यपाल ने कन्या उमावि शुजालपुर मंडी की 5 छात्राओं तथा कन्या पूजन के लिए आयी बालिकाओं को स्कूल बेग एवं मास्क के पैकेट भी वितरित किए। कार्यक्रम के समापन पर भी राष्ट्रगान गाया गया।

    स्वच्छता परिसर का अवलोकन
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम जेठड़ा में सार्वजनिक उपयोग के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए गए स्वच्छता परिसर का अवलोकन भी किया। इस स्वच्छता परिसर में पुरूष एवं महिलाओं के साथ-साथ थर्ड जेंडर के लिए भी अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।

    पौधारोपण
    स्वच्छता परिसर के निकट ही राज्यपाल पटेल ने आम के पौधे का रोपण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत से कहा कि लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल करें।

    आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम जेठड़ा की आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों से उनकी शिक्षा एवं खेल के बारे में पूछा। उन्होंने यहां उपस्थित बच्चों को टॉफी वितरित की एवं फलों की टोकरी भेंट की।

    राज्यपाल ने अमृता निवास में किया भोजन
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेटी के नाम पर निर्मित “अमृता निवास” पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बेटी एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस दौरान राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार, जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा अम्बाराम कराड़ा ने भी भोजन गृहण किया। भोजन ग्रहण के दौरान राज्यपाल पटेल ने परिवार के सदस्यों से कुशलक्षेम भी पूछा। साथ ही उन्होंने बेटी अमृता सहित उसके परिवार के सदस्यों को फलों की टोकरी भी भेंट की।

    गॉड ऑफ ऑनर दिया गया
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल के आगमन पर ग्राम जेठड़ा में तथा शुजालपुर रेस्ट हाउस से उनके प्रस्थान करने के पूर्व जिला पुलिस बल के जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मानहानि मामले में 'आप' सांसद संजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

    Tue Sep 7 , 2021
    पुलिस को संजय सिंह को 17 सितम्बर तक पेश करने के निर्देश लुधियाना। लुधियाना की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Additional Chief Judicial Magistrate, Ludhiana) हरसिमरनजीत सिंह की अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। मामला पंजाब के पूर्व मंत्री और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved