जैतपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) की जैतपुर विधायक मनीषा सिंह (Jaitpur MLA Manisha Singh) विकास पर्व मनाने झींकबिजुरी गई थीं, तो यहां गांव के लोगों ने इनकी कार को अंदर जाने से रोक दिया और एक लाल फीता बीच रास्ते में बांध दिया। लोगों ने विधायक से कहा कि यह फीता काटो तब अंदर जाने देंगे। बताया जा रहा है कि लोग विधायक के सुस्त रवैये (Legislator’s lethargic attitude) से काफी नाराज हैं। ग्रामीण लंबे समय से तिराहा से बस्ती की ओर जाने वाले एक किलोमीटर लंबे रास्ते का निर्माण कराने की अर्जी लगा रहे हैं। लेकिन कई बार अर्जी लगाने के बाद भी विधायक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए जब विधायक विकास पर्व मनाने के लिए गांव पहुंचीं तो जनता ने आइना दिखा दिया।
लोगों की नाराजगी देख विधायक ने अपनी कार में बैठे-बैठे ही कहा कि पंचायत भवन आओ वहां बैठकर बात करते हैं। इसके बाद ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे और वहां पर इन्होंने विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि हम पिछले पंद्रह बीस सालों से भाजपा को वोट देते चले आ रहे हैं और विधायक भाजपा का बना रहे हैं। गांव वालों ने सड़क बिजली की समस्या से परेशान होकर विरोध जताया है। इन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास ही नहीं हुआ तो पर्व कैसे मनाएं। लोगों ने कहा कि हम साफ-साफ कह देते हैं कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार वोट नहीं देंगे।
गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग चाहते हैं झींकबिजुरी में बिजली का सब स्टेशन बनाया जाए। होटल से बाजार तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना की जाए और हायर सेकेंडरी स्कूल में विषयवार शिक्षक की पदस्थापना की जाए। विधायक को इन लोगों ने एक लिखित मांग पत्र भी दिया है। गांव वालों ने कहा कि झींक बिजुरी और आसपास के सौ गांव के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं और आप इस क्षेत्र की समस्याओं की ओर देख तक नहीं रही हैं।
जनता ने कहा कि हमें नाम का विधायक नहीं काम का विधायक चाहिए। मनीषा सिंह का क्षेत्र में कई बार विरोध हो चुका है यह कोई पहला विरोध नहीं है, जिसमें नाराज जनता ने विधायक को रास्ते में रोक लिया। मनीषा सिंह को लोगों ने रास्ते में कई बार रोका है और विरोध भी किया है लेकिन विधायक अपने हिसाब से ही अपने क्षेत्र का विकास कर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved