• img-fluid

    मप्रः ग्रामीण मिलकर बनाए अपने गांव का मास्टर प्लान : सीएम शिवराज

  • January 31, 2022

    – शाहगंज में 36 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
    – आवास योजना के 797 हितग्राहियों के खाते में अंतरित की राशि

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य (Making Madhya Pradesh an ideal state) बनाने के लिए ग्रामीणों का आव्हान किया है कि सभी एक दिन गाँव में बैठकर गाँव का मास्टर प्लान बनाए। राज्य सरकार उसी अनुरूप विकास की योजनाएँ बनाएगी।


    मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 36 करोड़ 21 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 797 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 7 करोड़ 97 लाख रुपये भी अंतरित की। साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किये।

    मुख्यमंत्री ने शाहगंज में हुए विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में इसी तरह से व्यवस्थित विकास हो। मुख्यमंत्री ने खातेगांव से बाड़ी के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाले बमोरी से शाहगंज तक नवीन मार्ग बनाने और शाहगंज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे अपने गाँव को स्वच्छ बनाने के साथ शाहगंज नगर परिषद को देश की सबसे स्वच्छ नगर पंचायत बनाए।

    उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना में सर्वे करवाकर सभी को उनके आवास का मालिकाना हक दिया जाएगा। आवास प्लस सर्वे के आधार पर भी सभी को पक्के मकान दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि विकास ही नहीं शिक्षा और रोजगार भी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में हर माह रोजगार मेले लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पथ विक्रेता योजना और ग्रामीण आजीविका मिशन में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जाएँगे। मुख्यमंत्री ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मेधावी बच्चों को आगे लाये, जिससे गरीब परिवार का कोई बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं हो।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के हर दुख-दर्द में सरकार उनके साथ है। अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को अगले महीने से फसल बीमा की राशि का वितरण शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव ने भी सम्बोधित किया। विधायक विजयपाल सिंह सहित निगम मंडल के अध्यक्ष और ग्रामीण उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः जनजाति संग्रहालय के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन

    Mon Jan 31 , 2022
    – फरवरी माह से दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा संग्रहालय भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य जनजातीय संग्रहालय (Madhya Pradesh State Tribal Museum) के पर्यटकों और दर्शकों के लिए खुलने एवं बंद होने का समय परिवर्तन किया गया है। संग्रहालय 1 फरवरी से 31 अक्टूबर तक मंगलवार से रविवार तक दोपहर 12 बजे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved