• img-fluid

    MP : दमोह में कमर तक पानी से शवयात्रा लेकर निकले ग्रामीण, खेत में किया अंतिम संस्कार

  • August 06, 2024

    दमोह। दमोह (Damoh) जिले की बटियागढ़ जनपद के हरदुआ जामसा गांव में कमर तक पानी (waist-deep water) से होकर अंतिम यात्रा (funeral procession) निकालनी पड़ी। मुक्तिधाम (Muktidham) दूर होने के कारण मृतक के खेत में ही अंतिम संस्कार करने के लिए लोग नाले को पार करते हुए निकले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


    रविवार दोपहर हरदुआ गांव निवासी 65 वर्षीय खजुआ अहिरवार का निधन हो गया था। लगातार बारिश होने के चलते अंतिम संस्कार नहीं किया गया। सोमवार को बारिश थमने के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोग शव यात्रा लेकर निकले। मुक्तिधाम दूर होने के कारण खेत में अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया, लेकिन रास्ते में एक नाला मिला जो लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर था। शव का अंतिम संस्कार करना जरूरी था, इसलिए गांव के लोगों ने जोखिम उठाकर शव के साथ उफनते नाले को पार किया। मुक्तिधाम यहां से काफी दूर था इसलिए गांव के लोगों ने मृतक के निजी खेत में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

    कमर तक पानी से होकर शव को बड़ी ही सावधानी से निकाला गया और उसके बाद बारी-बारी से पूरे गांव के लोग उफनते नाले से होकर निकले। पानी की धार इतनी तेज थी की यदि किसी का भी संतुलन बिगड़ता तो वह बह सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय नाला उफान पर आ जाता है और आवागमन बंद हो जाता है। ऐसे में यदि कोई बीमार हो जाए या किसी की मृत्यु हो जाए तो उसे दूसरे पार ले जाना मुश्किल भरा होता है। लेकिन, मजबूरी के कारण हम जोखिम उठाते हैं। गांव लोगों ने मांग की है कि नाले पर पुल बनाया जाए ताकि लोगों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

    Share:

    Maharashtra: ठाणे में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, भीमाशंकर दर्शन करने जा रहे 3 लोगों की मौत, 3 घायल

    Tue Aug 6 , 2024
    ठाणे (Thane)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा (Uncontrollable car collides tree) गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों (three people in a car) की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved