img-fluid

MP : ग्रामीण ने मांगे तालाब और सड़क, पंचायत मंत्री की दो टूक, जानें क्या बोले…

  • April 11, 2025

    गुना . मध्य प्रदेश (MP) के पंचायत मंत्री (Panchayat Minister) प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने गुना जिले के कंजा गांव में कूनो नदी (Kuno River) के उद्गम स्थल का दौरा किया और जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया. एक ग्रामीण ने कूनो उद्गम स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क और तालाब निर्माण की मांग रखी. जवाब में मंत्री ने स्पष्ट कहा, “नई तकनीक आ गई है. अगर यह जगह तालाब के लायक होगी, तो बनेगा. नहीं तो तुम्हारी बात बिल्कुल नहीं मानेंगे. जितनी मिट्टी कूटनी थी, कूट ली गई है. अब कुछ नहीं होगा.” यह सुनकर ग्रामीण चुप हो गया.


    पंचायत मंत्री ने पटेल कहा कि वे स्पष्टवादी हैं और सत्य को प्रमाण नहीं, प्रणाम की जरूरत है. उन्होंने बताया कि विभाग संभालने के बाद कुछ बातों पर आपत्ति जताई गई है. पौधरोपण के लिए अब गाइडलाइंस बनाई गई हैं. “जहां पानी और जगह होगी, वहीं पौधे लगेंगे. जब तक पौधों की सुरक्षा और पानी नहीं होगा, वे पेड़ नहीं बन पाएंगे. सिर्फ टारगेट पूरा करने से काम नहीं चलेगा.”

    पटेल ने आगे कहा कि जियोलॉजिकल डेटा के आधार पर ही खेत-तालाब निर्माण किए जाएंगे, क्योंकि हमारे पास केवल सतपुड़ा विंध्याचल जैसे पर्वत हैं, इसलिए बर्फ से पानी नहीं मिल पाएगा, बल्कि पानी पौधों से ही मिलेगा.

    प्राचीन मूर्तियों से हैरान मंत्री
    कूनो उद्गम स्थल के पास 9वीं शताब्दी की प्राचीन मूर्तियां देखकर प्रहलाद पटेल हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “ये परमार वंश के समय की हो सकती हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्री रहते हुए मुझे पत्थर की मूर्तियों का ज्ञान है.”

    स्पष्टवादिता पर सवाल
    जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी स्पष्टवादिता से राजनीति में दिक्कत नहीं होती, तो उन्होंने जवाब दिया, “मेरे गुरु ने कहा है, ‘सत्य को प्रमाण की नहीं, प्रणाम की जरूरत है.’ इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचता.”

    Share:

    OTT पर 2025 में आएंगे इन छह वेब सीरीज के सीक्वल्स

    Fri Apr 11 , 2025
    मुंबई। सिनेप्रेमी (Cinema Lover) लंबे समय से अपनी पसंदीदा वेब सीरीज के सीक्वल (Web Series Sequel) का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस साल कौन कौन-से सीक्वल्स रिलीज होने वाले हैं। अपकमिंग वेब सीरीज साल 2025 में ओटीटी पर कई सारी धमाकेदार सीरीज के सीक्वल आने वाले हैं। आइए आपको इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved