जबलपुर। डिंडौरी (Dindori) पश्चिमी करंजिया वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी गांव (Pandripani Village) के जंगल में एक मादा टाइगर (Female Tiger) और चार हाथियों (Four Elephants) का झुंड डेरा डाले हुए है। इस वजह से आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। टाइगर और हाथियों की दहशत को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही साप्ताहिक हाट बाजारों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।
रेंजर ने बताया कि पंडरीपानी गांव के जंगल में पिछले एक सप्ताह से एक मादा टाइगर घूम रही है। इसके अलावा चार हाथियों का झुंड जिसमें एक नर, दो मादा और एक बच्चा करीब दस दिनों से इलाके में डेरा डाले हुए हैं। मादा टाइगर ने चार दिन पहले दक्षिण समनापुर वन परिक्षेत्र के रंजरा गांव में एक मवेशी का शिकार किया था। वहीं, हाथियों के झुंड ने एक वन आवास सहित आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों ने किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
वन विभाग और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए हैं। रेंजर द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में 25 से 29 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। साप्ताहिक हाट बाजारों के आयोजन पर भी रोक लगाई गई है। हाथियों और टाइगर के एक ही वन क्षेत्र में मौजूद होने के कारण आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाथियों का यह झुंड हर साल कान्हा नेशनल पार्क की ओर जाते समय डिंडौरी क्षेत्र से गुजरता था, लेकिन इस बार झुंड दस दिन से इलाके में रुका हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved