भोपाल। राज्य शासन द्वारा सागर जिले (Sagar district) की तहसील मालथौन की ग्राम पंचायत बरोदियाकलां (Village Panchayat Barodiya Kalan) को नगर परिषद (Municipal Council) बनाया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर दी गई है।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत 7 ग्राम पंचायतों के 22 ग्रामों को मिलाकर बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाया गया है। इसमें ग्राम पंचायत बरोदियाकलां सहित डबडेरा, बीकोरकलां, दरी, रजवांस, बनखिरिया और उमरई ग्राम पंचायत शामिल की गई हैं। बरोदियाकलां क्षेत्र के नागरिकों ने इस उपलब्धि पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved