भोपाल। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) स्थित एक MRI सेंटर (MRI Center) में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब वहां MRI जांच कराने पहुंची एक महिला ने चेंजिंग रूम (changing room) में मोबाइल देखा. मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू (Mobile recording on) थी. महिला ने यह बात अपने पति को बताई. जिसने मोबाइल को पकड़ा और पुलिस को कॉल कर दिया. सूचना मिलने पर अरेरा हिल्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि MRI सेंटर से कर्मचारी विशाल ठाकुर का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. कुछ समय पहले ही यहां नौकरी करने आया था. आरोपी के मोबाइल में 2 वीडियो क्लिप्स मिली हैं, जिसमें एक शिकायतकर्ता की पत्नी है, जबकि दूसरी एक अन्य महिला की क्लिप है. पुलिस ने फ़िलहाल चेंजिंग रूम को सील कर दिया है और आरोपी का फोन जब्त कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 77 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इन वीडियो का क्या करता था और उसने अब तक इस तरह से कितने वीडियो बनाए हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved