भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार 16 मार्च से शुरू होने वाला 12 से 14 साल के उम्र के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination of children between 12 and 14 years of age) फिलहाल टल गया है। अब इन इस एज ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण आगामी 23 मार्च से शुरू होगा। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज 16 मार्च से लगाई जाएगी।
एनएचएम संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने मंगलवार देर शाम उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाना था, लेकिन आगामी होली, रंगपंचमी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए इस आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण फिलहाल टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिक पात्र होंगे। इसके लिये किसी प्रकार के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज द्वितीय डोज के 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने के उपरांत ही दिया जायेगा। साथ ही प्रिकॉशन डोज के रूप में वहीं वैक्सीन दी जायेगी, जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है। वैक्सीन के लिए पंजीयन प्रक्रिया पहले की तरह ऑनलाइन एवं ऑनसाइट रहेगी। प्रिकॉशन डोज सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति रिकवरी होने के तीन माह की अवधि पूर्ण होने के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगवाये।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन कोविन पोर्टल में आवश्यक संशोधन के बाद प्रारम्भ किया जायेगा। वर्ष 2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक जन्में समस्त बालक/ बालिकाओं को कोर्बिवेक्स वैक्सीन से टीकाकृत किया जायेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर उचित वातावरण निर्माण एवं सूचीकरण प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही 16 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण के बाद सभी जिले,ब्लॉक एवं फ्रंटलाइन टीम के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण 22 मार्च तक दिया जायेगा। इसके बाद प्रदेश में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारम्भ होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved