– राज्य में अब तक लगे 6 करोड़ 51 लाख 96 हजार 835 टीके
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग चलाए जा रहे वैक्सीनेशन में नागरिक उत्साह से शामिल हो रहे हैं और स्वयं वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचकर कोरोना रोधी टीके लगवा रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 6 करोड़ को पार कर गया। वहीं, राज्य में शनिवार को कोरोना के आठ नये मामले सामने आए।
एन.एच.एम (टीकाकरण) संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में शनिवार देर शाम तक प्रदेश में 6 करोड़ 51 लाख 96 हजार 835 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इनमें शनिवार, 9 अक्टूबर को 2 लाख 21 हजार 884 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
वहीं, प्रदेश में शनिवार को 60 हजार 369 कोरोना की जाँचे हुई। इनमें 8 नये पॉजिटिव प्रकरण आए। पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में 1671 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। कोरोना से संबंधित जानकारी के लिये 52 हजार 154 रोगियों ने 104 और 181 हेल्पलाइन नम्बर पर टेली कंसलटेशन किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved