• img-fluid

    MP: वैक्सीनेशन 100 करोड़ पार, उपचुनाव में Thank you कैंपेन चलाएगी BJP

  • October 22, 2021

    भोपाल। उपचुनाव (By Election) के रण में सियासी पार्टियां किसी भी मुद्दे को कैश कराने से चूकना नहीं चाहतीं. शायद यही वजह है कि बीजेपी (BJP) अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देश में हुए 100 करोड़ वैक्सीनेशन टारगेट (100 crore vaccination target) को उपचुनाव में कैश कराने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी ने बाकायदा एक थैंक यू कैंपेन तैयार किया है।

    इस कैंपेन में बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन महाभियान में जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ अन्य स्टाफ का अभिनंदन करेंगे. ये अभिनंदन कार्यक्रम उन स्थानों पर विशेष तौर पर चलाया जाएगा जहां वैक्सीनेशन का 100 फीसदी टारगेट पूरा किया गया है. बीजेपी का थैंक यू कैंपेन आने वाले तीन दिन तक जारी रहेगा।


    वैक्सीनेशन टारगेट
    कोरोना को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में अब तक 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश के संदर्भ में बात करें तो एमपी में अब तक 6 करोड़ 72 लाख 24 हज़ार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई है जबकि 4 करोड़ 96 लाख लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई जा चुकी है. मध्य प्रदेश में वैक्सीन के लिए महा अभियान भी चलाए गए हैं।

    कांग्रेस ने साधा निशाना
    इस अभियान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. क्योंकि एमपी में भोपाल और जबलपुर सहित कई शहरों में अभी टारगेट पूरा नहीं हो पाया है. लोग पहली के बाद दूसरी डोज लगवाने नहीं आए हैं. इसलिए कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी वैक्सीनेशन महाअभियान का राजनीतिक फायदा उठा रही है. पहले शत प्रतिशक वैक्सीन तो लगवा दे. बीजेपी अगर वैक्सीनेशन के लिए थैंक यू कैंपेन चला रही है तो क्या उन लोगों से माफी मांगने का अभियान भी क्या चलाएगी जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने परिवार जनों को महामारी के दौरान खो दिया था।

    Share:

    MP: पोस्टर से सिंधिया नदारद, इमरती बोलीं-महाराज की फोटो न दिखे तो हमारा खून सूख जाता है

    Fri Oct 22 , 2021
    टीकमगढ़। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक कई नेता और मंत्री अपने काम और बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिर वो चाहें प्रद्युम्न सिंह हों या फिर इमरती देवी (Imarti Devi)। प्रद्युम्न सिंह का तो रोज ही कोई न कोई कारनामा सुर्खियां बनता है. आज इमरती देवी चर्चा में हैं। ज्योतिरादित्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved