भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये टीकाकरण महा-अभियान का दूसरा चरण 25 एवं 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। महा-अभियान की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। अभी तक प्रदेश में 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। महा-अभियान में वैक्सीन के दूसरे डोज का कव्हरेज बढ़ाने के विशेष प्रयास होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभियान में 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का मोबिलाइजेशन करते हुए कोविड-।9 टीके का प्रथम डोज तथा ड्यू नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस चरण में कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे टीके से वंचित लोगों एवं महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। पिछले महाभियान के समय तक गर्भवती महिलाओं को कोविड-।9 टीकाकरण किये जाने के संबंध में केन्द्र शासन से गाइड-लाइन प्राप्त नहीं हुई थी, किन्तु अब गर्भवती महिलाओं को भी यह टीका लगाये जाने संबंधी दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं एवं उनका टीकाकरण भी सतत् रूप से जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने देश के सभी नागरिकों के लिये नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 21 जून, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण महा-अभियान का प्रथम चरण सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश में प्रथम चरण में सर्वाधिक टीकाकरण किया गया। इससे हमें न केवल राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली, वरन् इससे हमारा किन्हीं भी चुनौतियों का सामना करने के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। इस टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चौहान के आव्हान पर प्रदेश में कोविड-।9 टीकाकरण महा-अभियान का द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
अब तक 4 करोड़ से अधिक टीके लगाये
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ एक लाख 59 हजार 78 से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 3 करोड़ 35 लाख 71 हजार 833 को पहली तथा 65 लाख 87 हजार 245 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। आज दिनांक 23 अगस्त तक 41 लाख नागरिकों को दूसरी डोज ड्यू है और 26 अगस्त, 2021 तक 48 लाख नागरिकों को दूसरी डोज ड्यू हो जायेगी।
इस महा-अभियान में हमारा फोकस कोविड-19 टीकाकरण से वंचित महिलाओं को प्रेरित कर उन्हें टीकाकृत करने का है। इस कार्य के लिये महिला एवं स्व-सहायता समूहों एवं अन्य सामाजिक संगठनों जन-अभियान परिषद आदि का सहयोग लिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान के आव्हान पर चलाये गये “मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान के अंतर्गत पंजीकृत हुए स्वयंसेवकों का भी सहयोग इस अभियान में लिया जा रहा है।
प्रदेश के समस्त जिलों के प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार के जिलों में अभियान की गतिविधियों में शामिल होंगे। समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टरगण को निर्देशित किया गया है कि वे नवाचारों के माध्यम से टीकाकरण कव्हरेज बढ़ाने के लिये प्रयास करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिये राज्य शासन के अमले के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। कोरोना टीके की पहली डोज से आंशिक सुरक्षा मिलती है किन्तु दोनों डोज से पूरी सुरक्षा मिलती है। कोरोना संक्रमण होने पर भी बीमारी की गंभीरता कम रहती है। अभियान में जिला, ब्लॉक, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से भी सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर के नियंत्रण में इस क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का विशेष योगदान रहा है। इन समूहों में समाज के विभिन्न वर्गों के सक्रिय एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इनके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक प्रभावी ढंग से संदेश संप्रेषण संभव हो पाता है।
सभी सम्माननीय मीडिया प्रतिनिधियों से यह विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अपने समाचार-पत्र, चैनल, वेब पोर्टल आदि के माध्यम से इस महा-अभियान के लिये व्यापक जन-जागरूकता लाने में योगदान दें तथा इस जन-अभियान को सफल बनायें। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved