भोपाल। कोरोना (Corona) के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) है। प्रदेश के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द कोरोना के टीके लगें, इसे सुनिश्चित करने के लिए 25 और 26 अगस्त को प्रांतव्यापी टीकाकरण महाअभियान-2 (Provincial Immunization Campaign-2) आयोजित किया जा रहा है। महाअभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार, 25 अगस्त को सुबह 10.30 बजे जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर में टीकाकरण केन्द्र से करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन 18 वर्ष से अधिक आयु के 20 लाख पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान-1 की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा है कि महाअभियान-1 के पहले केवल एक करोड़ 48 लाख कोविड वैक्सीन डोज लगाई गई थीं। टीकाकरण महाअभियान-1 के पहले दिन 21 जून को एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने का रिकार्ड बनाकर टीकाकरण दिवसों में भी टीके लगाने की गति कम नहीं हुई और इसके फलस्वरूप प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 2 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।
आठ हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्र : स्वास्थ्य मंत्री
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के लिये बनाये गये 8 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर चाय-पान की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने आये नागरिकों का स्वागत किया जायेगा। टीकाकरण केन्द्रों पर अन्य सुविधाओं के साथ टीकाकरण के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित करने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवायें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के पहले चरण में टीके लगाने की शुरुआत थी। इसके बाद कोरोना टीके की 5 करोड़ 49 लाख व्यक्तियों में से 3 करोड़ 35 लाख को पहली डोज और 66 लाख को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। अब ऐसे लोगों को खोजकर टीके लगवाना है, जिन्होंने टीके नहीं लगवाये हैं। लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिये महाअभियान-2 में एक लाख से अधिक वॉलेंटियर्स की व्यवस्था की गई है। ग्रामों में परम्परागत ढंग से डोंडी पिटवाने के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से और घर-घर जाकर टीका लगवाने का संदेश दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि वैक्सीन कोरोना महामारी के विरुद्ध सबसे प्रभावी अस्त्र है, जो व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लेते हैं या तो उन्हें कोरोना होगा ही नहीं और यदि हुआ भी तो जल्दी ठीक हो जायेगा। यह दुनियाभर के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है। वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार के भ्रम में न रहें तथा नियत समय अवधि में वैक्सीन के दोनों डोज लगवायें। स्वयं भी वैक्सीन लगवायें और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें। वैक्सीनेशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved