भोपाल। मप्र के नगर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (MP Urban Development Minister Bhupendra Singh) भी कोरोना संक्रमण (Corona Positive) के शिकार हो गए हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी. भूपेंद्र सिंह(Bhupendra Singh) ने ट्वीट कर बताया है कि रूटीन चेकअप के दौरान उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19 Report Positive) आई है. नगर विकास मंत्री ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग कर यह जानकारी दी है.
नगर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने आज रूटीन चेकअप कराया, जिसमें मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन जो भी मेरे संपर्क में आए हों, सावधानी बतौर कृपया अपनी जांच करा लें. सतर्कता रखें, सुरक्षित रहें.’
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से राजधानी भोपाल की हालत चिंताजनक स्थिति में बनी हुई है. यहां के सभी सरकारी अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. एम्स, हमीदिया और जेपी अस्पताल में अब बेड की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है. किसी भी बेड पर नए मरीज को भर्ती करने की जगह नहीं है. सरकार ने कोविड-केयर सेंटर चालू कर दिए हैं, लेकिन वहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट बेड नहीं होने की वजह से स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी चिंता बढ़ा रही है. हालांकि इस बीच झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन टैंकर आने की खबरों ने राहत दी, लेकिन प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं. इस बीच कई बुजुर्ग लोगों के कोरोना संक्रमित होने और इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने की खबरों ने थोड़ी राहत जरूर दी है.