img-fluid

मप्र नगरीय निकाय चुनावः महापौर के लिए 151 और पार्षद पद के लिए कुल 28,154 नामांकन जमा

June 19, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections-2022) के अंर्तगत नामांकन की प्रक्रिया (Enrollment Process) के दौरान शनिवार को रात 8 बजे तक प्रदेशभर में महापौर पद के लिए 151 नाम निर्देशन-पत्र (151 nomination papers for the post of mayor) प्राप्त हुए। इनमें से 76 पुरुष और 74 महिलाएं एवं एक अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र शामिल हैं। वहीं, पार्षद पद के लिए कुल 28 हजार 154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 13 हजार 464 पुरुष, 14 हजार 686 महिला और 4 अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ और शनिवार को नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का अंतिम दिन था।


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश में कुल 16 नगरपालिक निगम हैं, जहां चुनाव होना है। इनमें महापौर पद के लिए कुल 151 नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें मुरैना में 7, ग्वालियर में 12, सागर में 11, सतना में 3, रीवा में 14, सिंगरौली में 15, कटनी में 5, जबलपुर में 17, छिंदवाड़ा में 6, भोपाल में 12, देवास में 5, खण्डवा में 8, बुरहानपुर में 8, इंदौर में 12, उज्जैन में 3 और रतलाम में 13 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।

इसी प्रकार पार्षद पद के लिए जिला भोपाल में 300, श्योपुर में 205, मुरैना में 921, भिंड में 1256, ग्वालियर में 709, दतिया में 406, शिवपुरी में 1025, गुना में 650, अशोकनगर में 520, सागर में 1259, टीकमगढ़ में 971, छतरपुर में 1543, दमोह में 588, पन्ना में 410, सतना में 918, रीवा में 1125, सीधी में 188, सिंगरौली में 262, शहडोल में 349, अनूपपुर में 393, उमरिया में 318, कटनी में 203, जबलपुर में 729, बालाघाट में 415, सिवनी में 330, नरसिंहपुर में 337, छिंदवाड़ा में 738, बैतूल में 10, हरदा में 169, नर्मदापुरम में 870, रायसेन में 847, विदिशा में 724, सीहोर में 888, राजगढ़ में 766, आगर-मालवा में 651, शाजापुर में 482, देवास में 634, खण्डवा में 167, बुरहानपुर में 337, खरगोन में 601, बड़वानी में 126, झाबुआ में 42, धार में 68, इंदौर में 781, उज्जैन में 607, रतलाम में 804, मंदसौर में 424, नीमच जिले में 730 तथा निवाड़ी जिले में 358 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

ऑनलाइन प्राप्त नाम निर्देशन-पत्र
नगरीय निकाय निर्वाचन में अब तक महापौर पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 1991 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को
नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगमों के अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

महाराष्ट्र में मिले 3,883 नए कोरोना संक्रमित, दो मरीज की मौत

Sun Jun 19 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 3,883 नए कोरोना संक्रमण (3,883 new corona infection cases in last 24 hours) के मामले सामने आए हैं, जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत (death of two corona patients) हुई है। इस दौरान 2802 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। नए मामलों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved