img-fluid

MP: शाजापुर में मंदिर प्रांगण से अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, महिला पुलिसकर्मी को पीटा

  • April 20, 2025

    शाजापुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर (Mother Rajarajeshwari Mata Temple) प्रांगण में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने (Removal of encroachment) गए प्रशासन के साथ फूल विक्रेताओं का विवाद हिंसक हो गया। इस दौरान दो महिलाओं ने एक महिला पुलिसकर्मी (Female policeman) के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार फूल व्यवसायी अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। इससे हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई।


    दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे प्रशानिक अधिकारियों और पुलिस ने हालात पर काबू पाया। यातायात को सुचारू कराया। अवैध अतिक्रमण के आरोपी दुकानदारों को पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि आरोपियों ने मंदिर प्रांगण में अवैध गुमटियां लगा रखी हैं।

    शुक्रवार इसी अतिक्रमण को हटाने पहुंची राजस्व विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस बल के साथ फूल विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। फूल विक्रेताओं ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दीं। विवाद के दौरान पुलिसकर्मी जब एक युवक को पकड़कर थाने ले जा रहे थे, तभी उसकी मां ने विरोध किया और बेटी के साथ महिला कॉन्स्टेबल से मारपीट की।

    फूल विक्रेता महिलाएं नगरपालिका के ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगीं। फूल विक्रेताओं ने सड़क पर फूल फेंककर धरना शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख मौके पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई पहुंचे। इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक हाईवे पर चक्काजाम रहा।

    फूल विक्रेता ने कहा कि प्रशासन ने हमें यहीं दुकान बनाकर देने का वादा किया था। अब हमें दुकान अंदर की ओर दी जा रही हैं। अंदर व्यापार नहीं चलता है। उनका कहना था कि वे मौके पर ही दुकान लगाकर 30 वर्षों से रोजी-रोटी कमा रहे हैं। अब उनको हटाया जा रहा है। प्रशासन ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि उसका यहां दुकानें बनाकर 50-50 लाख रुपए में अन्य व्यापारियों को बेचने का प्लान है।

    एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के समय जिला प्रशासन ने फूल विक्रेताओं को दुकान लॉटरी सिस्टम से अंदर की ओर 24 दुकानें बनाकर आवंटित की हैं, लेकिन फूल विक्रेता आवंटित दुकानों में दुकान न लगाकर अतिक्रमण करके यहां दुकानें लगा रहे हैं। इन्हें नोटिस भी दिए गए थे। फिलहाल पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    उमर अब्दुल्ला प्लाइट डायवर्ट होने से रातभर में जयपुर में फंसे रहे, बोले- दिल्ली एयरपोर्ट एक ब्लडी शिट शो ...

    Sun Apr 20 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने शनिवार रात दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) की अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। जम्मू से दिल्ली आ रही उनकी फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति खराब होने के कारण जयपुर डायवर्ट (Jaipur divert) कर दिया गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved