भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले (Anuppur district) में एक महिला ने 2 सिर, 4 पैर, 4 हाथ और एक पेट वाले एक अनोखे जुड़वां बच्चे (Unique twins.) को जन्म दिया है। अनोखे बच्चे के जन्म की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले (Anuppur district) के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी (Ravi Jogi.) की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था, जहां वर्षा ने 2 सिर, 4 पैर और एक पेट वाले एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म डॉक्टरों और नर्सों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इन जुड़वां बच्चों के चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकि पेट एक ही है जो आपस में जुड़े हुए हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के बाद से ही उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस अनोखे और अद्भुत बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है। डॉक्टरों के अनुसार, यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं।
बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चे के जन्म लेने के बाद से उसके परिजन हैरान और परेशान हैं। डॉक्टरों की टीम भी ऐसे बच्चे के जन्म लेने से हैरान है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये बच्चे जुड़वां हैं और उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए हैं। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्से आपस में जुड़े रह जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved