img-fluid

MP: इंदौर में अनूठा प्रयोग, महिला पुलिसकर्मी गीतों के जरिए लोगों को समझा रही ट्रैफिक नियम

  • April 23, 2025

    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर शहर (Indore city) स्वच्छता के साथ अपने अनूठे प्रयोगों (Unique experiments) के लिए भी जाना जाता है। इंदौर में ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) की अनदेखी को रोकने के लिए और यातायात नियमों (Traffic rules) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Woman traffic policeman) का अनोखा अंदाज सामने आया है। यह लोगों को काफी आकर्षित भी कर रहा है। महिला पुलिसकर्मी अपने गीतों के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करा रही है। चौराहे पर वाहन चालकों से रूबरू इस महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी शहर के गीता भवन चौराहे पर सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर..’ का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं। सोनाली सोनी ने गाने में जो चेंजेज किए हैं वो हैं- ‘कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ कर..’ है। बता दें कि जैसे ही सिग्नल रेड होता है। सोनाली माइक लेकर सड़क पर आती हैं और लोगों को अपने गीजों के जरिए जागरुक करने का प्रयास करती हैं।

    सोनाली वाहन चालकों के पास जाती हैं और उनको हेलमेट लगा कर वाहन चलाने ट्रैफिक रूल्स को फालो करने की अपील करती हैं। अक्सर आम लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन जिस चौराहे पर सोनाली की ड्यूटी लगती है वहां का नजारा ही कुछ और होता है। लोग बड़े गौर से सोनाली की बातें सुनते हैं। महिला आरक्षक को मधुर आवाज में गाते देखकर वाहन चालक रुक जाते हैं। जितनी देर तक चौराहे पर रेड लाइट रहती है, सोनाली लोगों को ट्रैफिक रूल्स की अहमियत समझाती हैं।

    सोनाली मंदसौर के नारायणगढ़ की रहने वाली सोनाली एमसीए डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट हैं। पूर्व में टीचिंग के दौरान भी वह अपने गाने के शौक को लेकर चर्चा में रही हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनका कहना है कि शुरू से ही वह पुलिस सेवा में जाना चाहती थीं। उनकी ड्यूटी इंदौर के गीता भवन चौराहे के अलावा पलासिया चौराहे पर लगती है। दोनों ही इंदौर शहर के सबसे व्यस्त ट्रैफिक चौराहों में गिने जाते हैं। यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस ने शहर के पूर्वी क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर सोनाली की ड्यूटी लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है।

    Share:

    RBI का ये प्लान बाजार में लाएगा पैसों का तूफान, 35 बिलियन डॉलर से ऐसे होगा कायाकल्प

    Wed Apr 23 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकों को काफी बड़ी राहत मिली है. रेगुलेटर ने Liquidity Coverage Ratio फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी कर दी है. वहीं, RBI ने इस गिरावट को थामने के लिए 35.4 अरब डॉलर रुपए खर्च किए हैं. इस गाइडलाइन के तहत रन-ऑफ रेट के नियम ड्राफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved