• img-fluid

    MP: दमोह में बेकाबू ट्रक ने भजन मंडली से भरे ऑटो को मारी टक्कर, गायिका समेत दो की मौत, 7 घायल

  • October 10, 2024

    दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दमोह-छतरपुर मार्ग (Damoh-Chhatarpur road) पर बटियागढ़ के समीप चैनपुरा गांव के पास बुधवार रात एक ट्रक चालक (Truck driver) ने भजन मंडली (Bhajan group) को लेकर आ रहे ऑटो को कुचल दिया। इसमें भजन गायिका (Bhajan singer) सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और पांच लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


    घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में मरीजों का बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे दमोह एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि दो की हालत होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उसके लिए जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। पुलिस का फॉलो वाहन साथ भेजा गया है। बाकी लोगों का इलाज जहां चल रहा है।

    हादसे में घायल बटियागड़ थाना के बछिया खिरिया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी लोग ऑटो में सवार होकर दमोह शहर के राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे थे। रास्ते में चैनपुरा के पास दमोह की ओर से जा रहे एक ट्रक चालक ने ऑटो को कुचल दिया, जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में भजन मंडली में शामिल मलवारी हिनौता निवासी पुष्पेंद्र सिंह और बक्सवाहा निवासी भजन गायिका देवकी बाई पति दयाराम कुशवाहा की मौत हो गई है। इसके अलावा घायलों में दिलीप लोधी निवासी मलबारी, जब्बार खान निवासी बसिया, अच्छेलाल ठाकुर निवासी शेखपुरा, अभिनाषी पाठक निवासी किसनपुरा, ऑटो चालक दुर्गेश, शरीफ खान बटियागढ़, बीरेंद्र लोधी निवासी मलबारी शामिल हैं।

    20 दिन के अंदर दूसरा हादसा
    बता दें कि बीते 20 दिनों में इस तरह का यह दूसरा हादसा है। इसके पहले बांदकपुर मार्ग पर एक शराबी ट्रक चालक ने ऑटो सवार 10 लोगों को इसी तरह कुचल दिया था, जिसमें से नौ लोगों की मौत हो गई थी और एक घायल का इलाज चल रहा है। बुधवार रात फिर एक हादसे ने दो लोगों की जान ले ली है। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    Share:

    दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश का बड़ा ऐलान, मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं से कही ये बात

    Thu Oct 10 , 2024
    डेस्क: अगस्त में तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindu) पर जमकर हमले और अत्याचार किए गए. इसकी दुनियाभर में आलोचना भी हुई. देश में कार्यवाहक सरकार बनने के बाद भी हमले जारी रहे. लेकिन प्रोफेसर मोहम्मद युनूस (Mohammed Yunus) की अगुवाई में कार्यवाहक सरकार (Caretaker Government) अपने देश की छवि सुधारने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved