सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) में इछावर-लाड़कुई (Ichhawar-Ladkui) के बीच पड़ने वाले नादान घाट पर एक लापरवाह ट्रक (An uncontrolled truck) चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 10 भैंसों को रौंद दिया। हालांकि इन भैंसों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। भैंसों की मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों तक पहुंची तो मुख्य सड़क पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों (Angry villagers) ने मुख्य सीहोर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना कोसमी गांव से 2 किलोमीटर आगे नादान घाट के पास की है।
घटना के बाद ग्रामीण एवं पशुपालक ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी, भैंसों की मौत का पर्याप्त मुआवजा, घाट पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। जैसे ही पशुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर प्रशासन तक पहुंची, वैसे ही एसडीओपी दीपक कपूर के नेतृत्व में इछावर, गोपालपुर, भैरूंदा का पुलिस बल व इछावर तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की।
ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में 4 घंटे से भी अधिक समय तक मुख्य सड़क मार्ग जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और उनकी बात प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचाते हुए मौके पर उनकी समस्या का समाधान किया।
दोपहर 3 बजे के लगभग पुलिस की समझाइश के बाद जाम खत्म हुआ। पुलिस के मुताबिक घाट पर वाहनों के ओवरटेक होने के कारण यह हादसा घटित हुआ। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में भैरुंदा पुलिस ने लाड़कुई के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वाहन की तेज गति बनी दुर्घटना का कारण
एसडीओपी दीपक कपूर के मुताबिक ट्रक की तेज गति के कारण दुर्घटना घटित हुई। ट्रक चालक किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान सड़क पर चल रही भैंसों के सामने आ जाने से वाहन चालक अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। वाहन सीहोर से चकल्दी की और जा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved