img-fluid

MP: मामा बना भांजी का क्राइम पार्टनर, शादी की चाह रखने वाले प्रेमी की कर दी हत्या

May 31, 2024

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में एक युवती (young woman) ने अपने प्रेमी (Lover) की चाकू से हत्या (murder with a knife) कर दी. युवती ने प्रेमी के हत्या की साजिश मुहबोले मामा के साथ मिलकर की. प्रेमी के मौत के बाद पुलिस ने जब तलाश की तो मामले का खुलासा हुआ और सबकुछ साफ-साफ हो गया. युवती शिवपुरी में कोचिंग करने के लिए गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

25 साल की युवती शिवपुरी में कोचिंग करने के लिए गई हुई थी. शिवपुरी में उसकी मुलाकात 42 साल के शख्स होती है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है. दोस्ती से बात बढ़कर प्यार तक पहुंच जाती है और शख्स युवती से शादी की बात कहने लगता है, लेकिन युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी. वासुदेव को रामबाई से प्यार हो गया वह रामबाई से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने कई बार रामबाई से बात की, लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया.


शादी से मना करने के कारण दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था. वासुदेव, रामबाई को सभी जगह बदनाम करने लगा. इस बात से परेशान होकर रमाबाई ने अपने मुहबोले मामा के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, मृतक की लाश पिपरसमा अंडर ब्रिज के नजदीक कच्ची सड़क के पास मिली थी. उसकी हत्या चाक़ू मारकर बेरहमी से की गई थी.

हत्या की एक रात पहले वासुदेव ने अपने भतीजे को फोन करके बताया कि वह रामबाई के साथ शराब पी रहा है. वासुदेव के घरवालों का आरोप है कि वासुदेव रामबाई के प्यार में इतना अंधा था कि उसने घर का ट्रैक्टर बेच दिया और लाखों रुपए रामबाई को दे दिए. वासुदेव अपने वेतन का पैसा भी रामबाई को दे दिया करता था. पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका रामबाई ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है.

Share:

दहेज में बहू नहीं लाई रजाई, सास ने नहीं मनाने दी सुहागरात

Fri May 31 , 2024
बारांबकी: उत्तर प्रदेश के बारांबकी में दहेज प्रताड़ना का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बहू दहेज में रजाई ससुराल नहीं लाई, तो सास ने उसकी सुहागरात ही रोक दी. पीड़िता ने एसपी से इसकी शिकायत की है. इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. परामर्श केंद्र के काउंसलर भी पीड़िता की बात सुनकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved