भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के खंडवा रेलवे स्टेशन(Khandwa Railway Station) पर दो युवक लिफ्ट में फंस (two youths trapped in the lift)गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर (Railway team rescued both the youths) निकाला. इस दौरान दोनों युवक काफी परेशान हो गए. उनके परिजनों ने स्टेशन मास्टर से इसकी शिकायत (complaint to station master) कर रेलवे पर लापरवाही के आरोप (Allegations of negligence on railways)लगाए. लिफ्ट में फंसे रहने के कारण युवकों की ट्रेन भी निकल गई. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने दोनों की दूसरी ट्रेन से जाने की व्यवस्था की.
खंडवा के सिंधी कॉलोनी के रहने वाले यह दोनों युवक खंडवा से पुणे जा रहे थे, इसी दौरान स्टेशन पर लगे लिफ्ट में सवार हो गए. लिफ्ट में टेक्निकल इश्यू आने के कारण यह लिफ्ट में फंस गए. उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को फोन कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी. परिजन तुरंत स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान रेलवे की टीम ने जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सही सलामत सुरक्षित लिफ्ट से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन के साथ ये युवक स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पहुंचे. परिजनों का कहना है कि यह रेलवे की लापरवाही है बच्चे डर गए. करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. इस वजह से उनकी ट्रेन भी छूट गई. हालांकि स्टेशन मास्टर ने दोनों बच्चों को दूसरी ट्रेन से भेजने की बात कही, लेकिन परिजन इसे रेलवे की लापरवाही बताते हुए अड़े रहे. इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारी आर.सी.मीणा का कहना है कि हमारे पास जैसे ही युवकों के लिफ्ट में फंसने की सूचना मिली, हमने तुरंत ड्यूटी टीम को मौके पर भेजा. 15 मिनट में हमारी टीम ने युवकों को लिफ्ट से सुरक्षित निकाला. दोनों सुरक्षित हैं, लिफ्ट में टेक्निकल इश्यू के प्रॉब्लम के चलते दिक्कत आई थी.