छतरपुर। आवारा पशुओं (Stray animals) के हमले की खबरें आए दिन सामने आती हैं लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना छतरपुर बस स्टैंड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं (two women) ठेले पर लदे फलों की दुकान से फल खरीद रही हैं।
वायरल वीडियो (Viral Video) में सड़क के किनारे ठेले पर फल की दुकान लगाने वाला फल विक्रेता कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। ठेले के दूसरे छोर पर दो महिलाएं फल खरीदती नजर आ रही हैं। इसी बीच फल बिक्रेता के छोर से कुछ हलचल होती नजर आ रही है। एक सांड फल विक्रेता की साइड से तेज रफ्तार में आता है और फलों से लदी ठेली पर कूद जाता है। राहत की बात यह कि सांड के कूदने से पहले ही महिलाएं दूर भाग जाती हैं। इससे उनकी जान बच जाती है। वहीं फल विक्रेता सहम कर पीछे हट जाता है।
भारी भरकम सांड के कूदने से ठेला बुरी तरह टूट जाता है। ठेली पर लदे फल बिखर जाते हैं। वीडियो में कुछ सेकेंड के लिए ठेली पर फंसता भी नजर आता है लेकिन जल्द ही कूद कर दूसरी तरफ चला जाता है। लोगों का कहना है कि यदि जरा सी चूक होती तो महिलाओं और फल विक्रेता की जान जा सकती थी। लेकिन राहत की बात यह कि हादसे में कोई जख्मी नहीं होता है। फल विक्रेता की पूरी दुकान तहस नहस हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved