• img-fluid

    MP : दो तांत्रिकों ने भूत भगाने के नाम पर महिला की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • October 16, 2022

    बालाघाट । बालाघाट (Balaghat) से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दो तांत्रिकों ने भूत भगाने के नाम पर महिला (woman) के शरीर पर कई जगह दांतों से काटा और बेरहमी से पीटा। इस दौरान महिला की पसलियां, गर्दन और रीढ़ की हडि्डयां टूट गईं। हार्ट और फेफड़ों में भी चोंटें आई। दोनों तांत्रिकों ने महिला की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (killing) कर दी।

    मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कटंगी से करीब दो किमी दूर ग्राम चिचगांव कोल्हापुर (Chichgaon Kolhapur) में परिजन महिला की झाड़-फूंक करवाने लगे गए थे। महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पति सुंदरलाल बाहेश्वर ने बताया कि शुक्रवार रात को उसकी पत्नी गीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद हम उसे गांव खजरी में तांत्रिक के पास पहुंचे। तांत्रिक जूनियर मात्रे और टामलाल बाहेश्वर ने गीता के शरीर में प्रेतात्मा घुसे होने की बात कही। इस बीच वे भगवान की सवारी आने का दावा करने लगे। इसके बाद उन्होंने गीता को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।


    पति ने बताया कि उन्होंने तांत्रिक को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। जब तक गीता बेहोश नहीं हो गई, मारते रहे। जब वो बेहोश हो गई तो डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा। हम उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को मृत महिला गीता बाई (40 वर्ष) का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। कटंगी अस्पताल के बीएमओ डॉ. पंकज महाजन ने बताया कि पीएम में आंतरिक चोट होना पाया गया है।

    डॉक्टरों ने बताया कि पिटाई से महिला के हार्ट, फेफड़ों में चोटें आई थी। पसलियां, गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। परिजनों का कहना है कि आंतरिक अंगों में दांत के निशान हैं। तांत्रिकों ने महिला को जबरन भभूत और नींबू खिलाया था।

    Share:

    बाबा रामदेव ने कहा, सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर खान का पता नहीं

    Sun Oct 16 , 2022
    मुरादाबाद । योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं इस बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियां में हैं। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पहले भी कई बार आमिर खान से लेकर सलमान खान और बॉलीवुड पर वार कर चुके हैं। दरअसल, बाबा रामदेव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved